ETV Bharat / bharat

Corona Cases: भारत में कोविड के 3,824 नए मामले आए सामने, उदयपुर में एक की मृत्यु - देश में कोरोना के नए मामले

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 3,824 नए मामले आए. राजस्थान के उदयपुर में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.

Etv Bh3,824 new cases of Kovid were reported in Indiaarat
Etv Bharatभारत में कोविड के 3,824 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में रविवार को बीते 24 घंटे में 3,824 नए कोविड के मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन यानी शनिवार के आंकड़ों से 27 प्रतिशत अधिक है. ताजे आंकड़ों के चलते एक्टिव कोविड केस अब 18,389 हैं, जबकि वायरस का पता लगाने के लिए 1,33,153 टेस्ट किए गए. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.87 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.24 प्रतिशत है. कोरोना वारयस के कारण राजस्थान के उदयपुर में 62 वर्षीय कोटड़ा निवासी की मौत हो गई.

एक्टिव केस 0.04 प्रतिशत और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.77 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 1,784 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है. कोविड महामारी की शुरूआत के बाद से, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन डोज (95.21 करोड़ सेकंड डोज और 22.86 करोड़ प्रिकॉशन डोज) दी जा चुकी है और पिछले 24 घंटों में 2,799 डोज दी गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने शनिवार को पिछले 24 घंटों में 416 नए कोविड संक्रमणों की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- Corona In India : भारत में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए

इस बीच, इसी समय अवधि में एक कोविड-19 से संबंधित मौत की भी सूचना मिली है. शहर का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.37 फीसदी हो गया है. एक्टिव मामलों की संख्या 1,216 है, जिनमें से 716 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 144 मरीजों के भी ठीक होने की सूचना मिली है. अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,82,567 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामलों की संख्या अब तक 20,10,312 है और शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,529 हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,74,05,091 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है.
(आईएएनएस)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में रविवार को बीते 24 घंटे में 3,824 नए कोविड के मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन यानी शनिवार के आंकड़ों से 27 प्रतिशत अधिक है. ताजे आंकड़ों के चलते एक्टिव कोविड केस अब 18,389 हैं, जबकि वायरस का पता लगाने के लिए 1,33,153 टेस्ट किए गए. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.87 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.24 प्रतिशत है. कोरोना वारयस के कारण राजस्थान के उदयपुर में 62 वर्षीय कोटड़ा निवासी की मौत हो गई.

एक्टिव केस 0.04 प्रतिशत और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.77 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 1,784 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है. कोविड महामारी की शुरूआत के बाद से, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन डोज (95.21 करोड़ सेकंड डोज और 22.86 करोड़ प्रिकॉशन डोज) दी जा चुकी है और पिछले 24 घंटों में 2,799 डोज दी गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने शनिवार को पिछले 24 घंटों में 416 नए कोविड संक्रमणों की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- Corona In India : भारत में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए

इस बीच, इसी समय अवधि में एक कोविड-19 से संबंधित मौत की भी सूचना मिली है. शहर का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.37 फीसदी हो गया है. एक्टिव मामलों की संख्या 1,216 है, जिनमें से 716 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 144 मरीजों के भी ठीक होने की सूचना मिली है. अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,82,567 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामलों की संख्या अब तक 20,10,312 है और शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,529 हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,74,05,091 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है.
(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 2, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.