ETV Bharat / bharat

Congress Vision 2024 : कांग्रेस लाएगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा अधिकार अधिनियम, दल बदलने वालों के खिलाफ भी कानून - कांग्रेस का राजनीतिक संकल्प

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 85वें अधिवेशन में शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव के साथ साथ कांग्रेस के संविधान संशोधन का प्रस्ताव भी रखा गया. सभी नेताओं ने इन प्रस्तावों पर अपनी अपनी राय रखी. कांग्रेस इन प्रस्तावों के जरिए अपनी आगामी रणनीति बना रही है.

Congress Vision 2024
कांग्रेस का विजन 2024
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 12:00 PM IST

रायपुर: कांग्रेस ने कहा कि "उसका लक्ष्य है कि MSME के जरिए रोजगार, महंगाई पर लगाम, आर्थिक असमानता खत्म हो, अन्नदाताओं को भूखे पेट न सोना पड़े, लोगों के अधिकारों की रक्षा हो, लोकतंत्र की रक्षा हो.''

कांग्रेस का राजनीतिक संकल्प

साल 2014 के बाद से भाजपा ने दलबदल करवाए, विधायकों को खरीदा. सरकारों को गिरा दिया. कांग्रेस ऐसी प्रथाओं को खत्म करने के लिए संविधान में संशोधन करेगी.

डाटा सिक्योरिटी पर फोकस है. लोगों की सरकारी निगरानी समाप्त होनी चाहिए और डाटा सिक्योरिटी को लेकर कानून बनाए जाने की जरूरत है.

हेट स्पीच या विवादित पोस्ट साझा करने को लेकर कांग्रेस कानून बनाएगी.

स्वास्थ्य सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार की गारंटी देगी. राजस्थान की 10 लाख तक मुफ्त इलाज वाली चिरंजीवी योजना लागू की जाएगी.

विदेश नीति पर कांग्रेस अधिवेशन में प्रस्ताव:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट के लिए कोशिश की जाएगी.

विदेश मंत्रालय और भारतीय विदेश सेवा के विस्तार को बढ़ाया जाएगा.

परमाणु मुक्त दुनिया के लिए प्रयास.

अमेरिका, चीन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश भूटान जैसे देशों को लेकर नई नीतियां.

जम्मू कश्मीर के हालात सुधारने की कोशिश करनी होगी ताकि आतंकी घटनाएं काबू में आएं.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि '' विदेश नीति का हमारी जिंदगी में बहुत बड़ा महत्व है. हम राजनीतिक या आर्थिक मुद्दों पर खुद को विश्व से अलग रखकर नहीं देख सकते. अभी जो हाल ही में BBC के साथ हुआ है, ऐसी घटनाओं का विदेश नीति पर गहरा प्रभाव पड़ता है.''

Congress Plenery Session कुछ देर में शुरू होगा राहुल गांधी का भाषण

आर्थिक मामलों में कांग्रेस

⦁ 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को शिक्षा भत्ता

⦁ सरकारी नौकरी के आवेदन और नौकरी की परीक्षाओं के लिए फीस पर पूरी छूट

⦁ घर पर काम करने वाली गृहणियों को भत्ता

⦁ सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को फंड देने के लिए सरकारी खजाने की खुली लूट और निजी एकाधिकार पर रोक लगाएंगे.

कांग्रेस ने कहा है कि ''देश के सामने तीन बड़ी चुनौतियां हैं. बेरोजगारी, संस्कृति की रक्षा, संविधान की रक्षा लेकिन इन सबका समाधान केवल कांग्रेस पार्टी ही है.''

कांग्रेस ने कहा है कि '' यह 1991 में कांग्रेस पार्टी थी जिसने एक खुली, उदार और प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था की शुरुआत की. विभिन्न क्षेत्रों में सभी नए चैंपियन कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान बनाए गए थे. भारत की 50% आबादी को गरीबी से बाहर निकालने का समय आ गया है.''

रायपुर: कांग्रेस ने कहा कि "उसका लक्ष्य है कि MSME के जरिए रोजगार, महंगाई पर लगाम, आर्थिक असमानता खत्म हो, अन्नदाताओं को भूखे पेट न सोना पड़े, लोगों के अधिकारों की रक्षा हो, लोकतंत्र की रक्षा हो.''

कांग्रेस का राजनीतिक संकल्प

साल 2014 के बाद से भाजपा ने दलबदल करवाए, विधायकों को खरीदा. सरकारों को गिरा दिया. कांग्रेस ऐसी प्रथाओं को खत्म करने के लिए संविधान में संशोधन करेगी.

डाटा सिक्योरिटी पर फोकस है. लोगों की सरकारी निगरानी समाप्त होनी चाहिए और डाटा सिक्योरिटी को लेकर कानून बनाए जाने की जरूरत है.

हेट स्पीच या विवादित पोस्ट साझा करने को लेकर कांग्रेस कानून बनाएगी.

स्वास्थ्य सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार की गारंटी देगी. राजस्थान की 10 लाख तक मुफ्त इलाज वाली चिरंजीवी योजना लागू की जाएगी.

विदेश नीति पर कांग्रेस अधिवेशन में प्रस्ताव:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट के लिए कोशिश की जाएगी.

विदेश मंत्रालय और भारतीय विदेश सेवा के विस्तार को बढ़ाया जाएगा.

परमाणु मुक्त दुनिया के लिए प्रयास.

अमेरिका, चीन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश भूटान जैसे देशों को लेकर नई नीतियां.

जम्मू कश्मीर के हालात सुधारने की कोशिश करनी होगी ताकि आतंकी घटनाएं काबू में आएं.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि '' विदेश नीति का हमारी जिंदगी में बहुत बड़ा महत्व है. हम राजनीतिक या आर्थिक मुद्दों पर खुद को विश्व से अलग रखकर नहीं देख सकते. अभी जो हाल ही में BBC के साथ हुआ है, ऐसी घटनाओं का विदेश नीति पर गहरा प्रभाव पड़ता है.''

Congress Plenery Session कुछ देर में शुरू होगा राहुल गांधी का भाषण

आर्थिक मामलों में कांग्रेस

⦁ 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को शिक्षा भत्ता

⦁ सरकारी नौकरी के आवेदन और नौकरी की परीक्षाओं के लिए फीस पर पूरी छूट

⦁ घर पर काम करने वाली गृहणियों को भत्ता

⦁ सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को फंड देने के लिए सरकारी खजाने की खुली लूट और निजी एकाधिकार पर रोक लगाएंगे.

कांग्रेस ने कहा है कि ''देश के सामने तीन बड़ी चुनौतियां हैं. बेरोजगारी, संस्कृति की रक्षा, संविधान की रक्षा लेकिन इन सबका समाधान केवल कांग्रेस पार्टी ही है.''

कांग्रेस ने कहा है कि '' यह 1991 में कांग्रेस पार्टी थी जिसने एक खुली, उदार और प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था की शुरुआत की. विभिन्न क्षेत्रों में सभी नए चैंपियन कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान बनाए गए थे. भारत की 50% आबादी को गरीबी से बाहर निकालने का समय आ गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.