ETV Bharat / bharat

सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना - कोरोना से थे संक्रमित

कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का कोरोना के चलते बुधवार को निधन हो गया है. उनके बेटे ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के चलते उनके पिता के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अहमद पटेल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अंकलेश्वर में किया जाएगा.

congress veteran ahmed patel passes away
71 साल की उम्र में हुआ निधन
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 6:03 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल को करीब एक महीने पहले करोना हुआ था. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. कांग्रेस के सीनियर लीडर की मौत की सूचना उनके बेटे ने ट्वीट करके दी.

मेदांता में चल रहा था इलाज

अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है.

वीडियो

बेटे ने ट्वीट करते हुए दी जानकारी

उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं. फैजल पटेल ने कहा कि 25 तारीख को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया. फैजल ने कहा कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए.

अंतिम संस्कार की हो रही तैयारी

लोगों से की अपील

इस मौके पर फैजल पटेल ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ भाड़ में जाने से बचें. गुजरात से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल को 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. एक अक्टूबर को अहमद पटेल ने एक ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. तब दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा था कि मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ हूं, मैं निवेदन करता हूं कि जो मेरे नजदीकी संपर्क में आएं है वे खुद को आइसोलेट कर लें.

पढ़ें: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती अहमद पटेल, कुछ हफ्ते पहले हुए थे कोरोना संक्रमित

3 बार रहे लोकसभा सदस्य

बता दें, 71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल को करीब एक महीने पहले करोना हुआ था. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. कांग्रेस के सीनियर लीडर की मौत की सूचना उनके बेटे ने ट्वीट करके दी.

मेदांता में चल रहा था इलाज

अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है.

वीडियो

बेटे ने ट्वीट करते हुए दी जानकारी

उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं. फैजल पटेल ने कहा कि 25 तारीख को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया. फैजल ने कहा कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए.

अंतिम संस्कार की हो रही तैयारी

लोगों से की अपील

इस मौके पर फैजल पटेल ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ भाड़ में जाने से बचें. गुजरात से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल को 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. एक अक्टूबर को अहमद पटेल ने एक ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. तब दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा था कि मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ हूं, मैं निवेदन करता हूं कि जो मेरे नजदीकी संपर्क में आएं है वे खुद को आइसोलेट कर लें.

पढ़ें: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती अहमद पटेल, कुछ हफ्ते पहले हुए थे कोरोना संक्रमित

3 बार रहे लोकसभा सदस्य

बता दें, 71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.

Last Updated : Nov 25, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.