नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को घरेलू रसोई गैस की कीमत में की गई बढ़ोतरी वापस लेनी चाहिए. सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम को साल 2014 के समय रही कीमत के बराबर लाना चाहिए. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की खबर आने के बाद यह दावा भी किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में सब्सिडी वाली रसोई गैस के दाम में 585 रुपये की बढ़ोतरी की है. सब्सिडी भी खत्म कर दी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि भाजपा मालामाल, जनता बेहाल.
भाजपा राज में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम ढाई गुना अधिक हो चुका है. रसोई गैस अब मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग की पहुंच से बाहर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मई 2014 में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 414 रुपये थी. जो आज 999.50 रुपये हो चुकी है. यानी इसमें 585 रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है. सुरजेवाला ने सरकार से आग्रह किया कि सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत को 2014 के स्तर पर लाया जाए.
-
LIVE: Congress party media byte by Shri @Pawankhera at the AICC HQ.
— Congress (@INCIndia) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/6RKhm1mSsA
">LIVE: Congress party media byte by Shri @Pawankhera at the AICC HQ.
— Congress (@INCIndia) May 7, 2022
https://t.co/6RKhm1mSsALIVE: Congress party media byte by Shri @Pawankhera at the AICC HQ.
— Congress (@INCIndia) May 7, 2022
https://t.co/6RKhm1mSsA
पढ़ें: महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, जानें नई कीमत
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर और सब्जियों के समक्ष अगरबत्ती जलाकर महंगाई को लेकर सरकार पर तंज कसा. उनका कहना था कि यह ‘सिलेंडर की श्रद्धांजलि सभा’ है. खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि विदेश दौरे से वापस आते ही साहब (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी. कभी मोदी जी ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर कहा था कि सब्सिडी को सरेंडर करिये. आज यह हालत देख कर लगता है कि सिलेंडर को ही सरेंडर कर दिया जाए. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने एलपीजी पर वर्ष 2013-14 में 46,458 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी, लेकिन मोदी सरकार ने 2015-16 में घटाकर यह सब्सिडी 18 करोड़ रुपये कर दी और 2016-17 में इसे शून्य कर दिया.
खेड़ा ने कहा कि इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि जिन 23 करोड़ लोगों को संप्रग सरकार ने गरीबी रेखा से ऊपर उठाया था. वे 23 करोड़ लोग फिर से गरीबी रेखा के नीचे चले गए और इसमें 14 करोड़ लोग और बढ़ गए. ऐसे में सरकार के पास बड़ा दिल होना चाहिए, लेकिन इस सरकार के पास दिल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम पिछले महीने 102 रुपये बढ़ा दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार लोगों को हर तरीके से चोट पहुंचा रही है. खेड़ा ने कहा कि हमारी मांग है कि देश को कुछ राहत दीजिए. बढ़ोतरी वापस लीजिए. इसे 2014 के दाम के स्तर पर लाइए. देश राहत की भीख मांग रहा है.