ETV Bharat / bharat

Cobra in Korba: कोरबा में कोबरा ने एक परिवार को बनाया बंधक ! - कोरबा में कोबरा

छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने से माहौल भी बदल गया है. अचानक बारिश होने से तापमान में कमी आई है. कोरबा में रविवार रात झमाझम बारिश भी हुई है. ऐसे में शहर से लगे गांव दादरखुर्द में एक जहरीला कोबरा बारिश से बचने एक छोटे से कमरे में घुस गया. किराए के कमरे में रहने वाला परिवार चौखट पर कोबरा को देख सहम गया और जान बचाने आलमारी के ऊपर बने छज्जे पर जा बैठा. परिवार करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बना रहा.Cobra in Korba

Venomous cobra encamped on the threshold
कोबरा ने एक परिवार को बनाया बंधक
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 9:41 PM IST

कोबरा ने एक परिवार को बनाया बंधक

कोरबा: जिले में कई इलाके ऐसे हैं, जहां दुनिया के सबसे जहरीले सांप कोबरा की मौजूदगी है. कोबरा अब रिहायशी इलाकों में भी घुस आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर से लगे दादर में देखने को मिला. यहां किराए के मकान में रहने आए एक परिवार का सामना जहरीले कोबरा से हो गया. गुस्से में फुंफकारते और फन फैलाए कोबरा ने घर के दरवाजे पर डेरा जमा लिया. डर के मारे पूरा परिवार छोटे से कमरे में बने एक सीमेंट के छज्जे पर चढ़कर बैठ गया. परिवार लगभग एक से डेढ़ घंटे तक छज्जे पर ही बैठा रहा. कोबरा को रेस्क्यू किए जाने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली.

बरसात होते ही बिल से बाहर आने लगे सांप: लगातार बारिश होने से बिलों में पानी भरने लगा है. जहरीले सांप पानी से बचने जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में आने लगे हैं. शाम को परिवार खाना बनाने की तैयारी में था, तभी उनकी नजर कोबरा पर पड़ी. डर से सहमा पूरा परिवार भाग कर एक किनारे बने छज्जे पर चढ़ गया. सभी कोबरा के वहां से जाने की प्रार्थना करने लगे. लेकिन टस से मस न हुआ और चौखट पर ही फन फैलाए बैठा रहा. मदद के लिए पड़ोसियों को फोन किया गया. पड़ोसी हर्षल पटेल ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को बुलाया, जिसके बाद कोबरा को पकड़ा गया. इस बीच पूरा परिवार लगभग एक से डेढ़ घंटे तक बंधक बना रहा.

कोरबा में सावधान! यहां घूमती रहती है मौत


काफी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू: स्नेक रेस्क्यू टीम को देखकर परिवार थोड़ी देर के लिए भावुक भी हो गया. टीम ने सुरक्षित तरीके से कोबरा का रेस्क्यू किया. सांप को डिब्बे में बंद करते ही परिवार ने राहत की सांस ली. सरस्वती यादव का परिवार एक दिन पहले ही इस मकान में किराए पर रहने आया था. उन्हें नहीं मालूम था कि पहले ही दिन उनका सामना जहरीले कोबरा से हो जाएगा. यादव परिवार ने अब मकान बदलने की बात कही है.

कोबरा ने एक परिवार को बनाया बंधक

कोरबा: जिले में कई इलाके ऐसे हैं, जहां दुनिया के सबसे जहरीले सांप कोबरा की मौजूदगी है. कोबरा अब रिहायशी इलाकों में भी घुस आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर से लगे दादर में देखने को मिला. यहां किराए के मकान में रहने आए एक परिवार का सामना जहरीले कोबरा से हो गया. गुस्से में फुंफकारते और फन फैलाए कोबरा ने घर के दरवाजे पर डेरा जमा लिया. डर के मारे पूरा परिवार छोटे से कमरे में बने एक सीमेंट के छज्जे पर चढ़कर बैठ गया. परिवार लगभग एक से डेढ़ घंटे तक छज्जे पर ही बैठा रहा. कोबरा को रेस्क्यू किए जाने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली.

बरसात होते ही बिल से बाहर आने लगे सांप: लगातार बारिश होने से बिलों में पानी भरने लगा है. जहरीले सांप पानी से बचने जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में आने लगे हैं. शाम को परिवार खाना बनाने की तैयारी में था, तभी उनकी नजर कोबरा पर पड़ी. डर से सहमा पूरा परिवार भाग कर एक किनारे बने छज्जे पर चढ़ गया. सभी कोबरा के वहां से जाने की प्रार्थना करने लगे. लेकिन टस से मस न हुआ और चौखट पर ही फन फैलाए बैठा रहा. मदद के लिए पड़ोसियों को फोन किया गया. पड़ोसी हर्षल पटेल ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को बुलाया, जिसके बाद कोबरा को पकड़ा गया. इस बीच पूरा परिवार लगभग एक से डेढ़ घंटे तक बंधक बना रहा.

कोरबा में सावधान! यहां घूमती रहती है मौत


काफी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू: स्नेक रेस्क्यू टीम को देखकर परिवार थोड़ी देर के लिए भावुक भी हो गया. टीम ने सुरक्षित तरीके से कोबरा का रेस्क्यू किया. सांप को डिब्बे में बंद करते ही परिवार ने राहत की सांस ली. सरस्वती यादव का परिवार एक दिन पहले ही इस मकान में किराए पर रहने आया था. उन्हें नहीं मालूम था कि पहले ही दिन उनका सामना जहरीले कोबरा से हो जाएगा. यादव परिवार ने अब मकान बदलने की बात कही है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.