ETV Bharat / bharat

रमन ने चिटफंड घोटाले की ईडी जांच का किया समर्थन तो सीएम बघेल ने साधा निशाना - चिटफंड घोटाले की ईडी जांच

रमन सिंह ने चिटफंड घोटाले की ईडी जांच का समर्थन किया है. इस मुद्दे पर सीएम बघेल ने रमन सिंह पर कटाक्ष (Baghel targeted Raman singh to supported investigation of chit fund scam) किया. बघेल ने कहा कि रमन सिंह जांच से जुड़ी मांग की बात लिखकर दें.

Raman supported investigation of chit fund scam
चिटफंड घोटाले की ईडी जांच
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 5:26 PM IST

रायपुर: ईडी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर चिटफंड घोटाले सहित कई संगीन आरोप लगाए गए थे. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग ईडी से की है. जिसका पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने समर्थन किया (Baghel targeted Raman singh to supported investigation of chit fund scam ) है.

"जांच की बात लिखकर दें रमन": रमन सिंह ने चिटफंड मामले को लेकर कहा है, "आपने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ईडी से जांच की बात विधानसभा में की है. तो इस जांच के लिए मेरा भी पूर्ण समर्थन है." जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा," अब रमन सिंह कहते हैं कि ईडी से जांच कराएं, तो बहुत अच्छी बात है. लिखकर दे दें, लिखित में मांग करें. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से हम भी चाहते हैं कि यह बोलने भर से नहीं होगा, लिखकर दें. वह गृहमंत्री से मिलते हैं, प्रधानमंत्री से मिलते हैं, तो उनसे यह मांग करें कि हम मामले की भी जांच कराएं."

"जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं वहां पड़ता है छापा": इतना ही नहीं है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, " जब हम नान घोटाले की जांच कर रहे थे तो उनके ही नेता प्रतिपक्ष ने हाईकोर्ट जाकर रोक लगवा दी. स्टे ले लिया. नान घोटाले में ईडी कब बताएगी. वह तो नान घोटाले की जांच कर रही है. तो बताएं कि सीएम सर और सीएम मैडम कौन हैं. ईडी, डीआरआई, सीबीआई जितनी सेंट्रल एजेंसी है सब का सम्मान करता हूं. लेकिन ये वहीं छापा क्यों मारती है, जहां गैर भाजपा सरकार है."

यह भी पढ़ें: रमन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

"चिटफंड कंपनियां लोगों को लूट कर भाग गई": बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में भी ईडी आती है. एक तरफ नेशनल हेराल्ड केस है. जहां पैसे का लेन-देन नहीं हुआ. लेकिन ईडी जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ में छह-साढे छह हजार करोड़ रुपए गरीब जनता का चिटफंड कंपनियां लूट कर भाग गई. हमने मेहनत करके 40 करोड़ रुपए वापस कराए. रमन सिंह और उनके पूरे परिवार के लोग उन कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बने हुए थे. उनके लड़के के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एफआईआर भी दर्ज है. अब एफआईआर दर्ज हो गया है तो ईडी जांच करे."

रायपुर: ईडी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर चिटफंड घोटाले सहित कई संगीन आरोप लगाए गए थे. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग ईडी से की है. जिसका पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने समर्थन किया (Baghel targeted Raman singh to supported investigation of chit fund scam ) है.

"जांच की बात लिखकर दें रमन": रमन सिंह ने चिटफंड मामले को लेकर कहा है, "आपने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ईडी से जांच की बात विधानसभा में की है. तो इस जांच के लिए मेरा भी पूर्ण समर्थन है." जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा," अब रमन सिंह कहते हैं कि ईडी से जांच कराएं, तो बहुत अच्छी बात है. लिखकर दे दें, लिखित में मांग करें. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से हम भी चाहते हैं कि यह बोलने भर से नहीं होगा, लिखकर दें. वह गृहमंत्री से मिलते हैं, प्रधानमंत्री से मिलते हैं, तो उनसे यह मांग करें कि हम मामले की भी जांच कराएं."

"जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं वहां पड़ता है छापा": इतना ही नहीं है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, " जब हम नान घोटाले की जांच कर रहे थे तो उनके ही नेता प्रतिपक्ष ने हाईकोर्ट जाकर रोक लगवा दी. स्टे ले लिया. नान घोटाले में ईडी कब बताएगी. वह तो नान घोटाले की जांच कर रही है. तो बताएं कि सीएम सर और सीएम मैडम कौन हैं. ईडी, डीआरआई, सीबीआई जितनी सेंट्रल एजेंसी है सब का सम्मान करता हूं. लेकिन ये वहीं छापा क्यों मारती है, जहां गैर भाजपा सरकार है."

यह भी पढ़ें: रमन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

"चिटफंड कंपनियां लोगों को लूट कर भाग गई": बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में भी ईडी आती है. एक तरफ नेशनल हेराल्ड केस है. जहां पैसे का लेन-देन नहीं हुआ. लेकिन ईडी जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ में छह-साढे छह हजार करोड़ रुपए गरीब जनता का चिटफंड कंपनियां लूट कर भाग गई. हमने मेहनत करके 40 करोड़ रुपए वापस कराए. रमन सिंह और उनके पूरे परिवार के लोग उन कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बने हुए थे. उनके लड़के के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एफआईआर भी दर्ज है. अब एफआईआर दर्ज हो गया है तो ईडी जांच करे."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.