रायपुर: रायपुर के साइंस कॉलेज में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अफसरों की फौज रायपुर साइंस कॉलेज के ग्राउंड में डटी है. दिग्गज नेताओं और मंत्रियों के बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. रायपुर सहित दूसरे जिलों से आने वाले कार्यकर्ता और आम लोगों के लिए तीन डोम भी बनाए गए हैं. करीब 1000 जवानों की फोर्स को सुरक्षा के लिए भी लगाया जाएगा जो तीसरे लेयर में शामिल रहेंगे. कार्यक्रम में मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे लिहाजा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एसपीजी और अर्ध सैनिक बलों के हवाले रहेगी. इन दोनों की सुरक्षा लेयर के बाद राज्य पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.
विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण में कौन कौन होगा शामिल ?
- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
- अमित शाह,केन्द्रीय गृहमंत्री
- जेपी नड्डा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
- योगी आदित्य नाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
- हिमंता बिस्वा सर्मा, मुख्यमंत्री, असम
- प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री गोवा
- मनोहर ला खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा
- मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
- माणिक शाह, मुख्यमंत्री, त्रिपुरा
- मनसुख माण्डविया, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
- बिसेश्वर टुडू, केन्द्रीय राज्य मंत्री
- देवेन्द्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
- संजीव कुमार गोड़, राज्यमंत्री, यूपी
- रामदास अठावले, केन्द्रीय राज्य मंत्री
ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम: शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अफसरों की फौज और कार्यकर्ता दोनों जी जान से जुटे हैं. अरुण साव ने कहा कि जिस तरह की ऐतिहासिक जीत बीजेपी को मिली है उसी जीत की तरह कार्यक्रम भी ऐतिहासिक होगा. जो तीन मंच बनाए गए हैं उसमें पहले मंच पर शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा. दूसरे मंच पर वीआईपी मेहमानों के बैठने की व्यवस्था होगी. तीसरे मंच पर नवनिर्वाचित विधायकों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा. तीन डोम जो बनाए गए हैं उसमें छ्त्तीसगढ़ की जनता अपने चहेते सीएम को शपथ लेते देख सकेगी. मीडिया के साथियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.
शपथग्रहण समारोह में कितने मंत्री शपथ लेंगे उसकी सही संख्या शपथग्रहण समारोह के दौरान ही पता चलेगी. जिस तरह की ऐतिहासिक जीत छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली है उसी जीत की तरह ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह भी आयोजित होगा - अरुण साव
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे दिग्गज नेता: शपथ ग्रहण का वक्त दोपहर 2 बजे का रखा गया है. कार्यक्रम में जो मुख्य अतिथि आएंगे उनको लाने से लेकर ठहराने तक की व्यवस्था सीनियर लेवल के अफसरों और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौपी गई है. कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों और प्रख्यात हस्तियों को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी जिसमें भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और दीपक बैज का नाम भी शामिल है. इसके अलावे सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेज दिया गया है. 50 हजार से ज्यादा लोग शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि 10 से ज्यादा मंत्री मुख्यमंत्री समेत शपथ ले सकते हैं. जिसमें कई पुराने चेहरे और कई नए चेहरों की उम्मीद की जा रही है. बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले मनोनित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और शपथ ग्रहण के कार्यक्रमों की जानकारी दी है.
कहां होगी गाड़ियों की पार्किंग: गाड़ियों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है ताकि कार्यक्रम स्थल पर गाड़ियों की भीड़ जमा नहीं हो. मंच पर बैठने वाले खास मेहमानों को वीाईपी पास जारी किया गया है. वीआईपी मेहमानों की गाड़ियां रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा पहुंचेंगे जहां पार्किंग की सुविधा की गई है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्रीगण और विधायकों के परिजनों के गाड़ियों की पार्किंग डीडीयू ऑडिटोरियम में होगी. कार्यक्रम में आने वाले VVIP मेहमानों के लिए सेक्टर 01 और सेक्टर 04 में पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है. बस्तर से आने वाले मेहमानों के लिए सरोना में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.