ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh: चरित्र शंका में पत्नी की पति ने की हत्या, थाने आकर खुद कबूला सच - Bhilai News

Chhattisgarh: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में पति ने चरित्र शंका के आधार पर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस को हत्या की जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.

Chhattisgarh man kills wife
पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 2:32 PM IST

भिलाई : जामुल थाना क्षेत्र में पति ने चरित्र शंका पर अपनी ही पत्नी की जान ले ली. हत्या करने के बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस को सारी कहानी बयां कर दी.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरु की. बताया जा रहा है कि लेबर कैंप भागवत नगर में रहने वाले दंपती के बीच किसी बात को लेकर रात को विवाद हुआ था.जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर लोटे से हमला कर दिया.

कैसे दिया घटना को अंजाम : भागवत नगर निवासी देव साहू अपनी पत्नी चमेली साहू के चरित्र पर संदेह करता था.कई बार दोनों के बीच झगड़े हुए.लेकिन बीती रात झगड़ा ज्यादा बढ़ गया.आरोपी देव साहू ने गुस्से में आकर वजनी लोटे से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया.देव साहू यही नहीं रुका. जब पत्नी चमेली घायल हुई तो वो सिर के दूसरे हिस्से पर भी लोटे से वार करता रहा.लहूलुहान होकर चमेली गिर गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मौत होने के बाद देव साहू थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

'' पति-पत्नी के बीच हुए वाद विवाद के बाद पति ने पत्नी के सिर पर लोटे से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी पति देव साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी पर चरित्र संदेह के कारण उसने हत्या को अंजाम दिया है.''- याकूब मेमन, टीआई,जामुल

Durg Crime News: दुर्ग में बाइक रोककर 7 लड़कों ने लड़की से की छेड़खानी, पर्स भी लूटा
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सरपंच गिरफ्तार
Sex Extortion Gang: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर न्यूड कॉल, ब्लैकमेलिंग की कोशिश, भोपाल से दिल्ली तक हिली पुलिस

कई बार पारिवारिक विवाद में कुछ ऐसे कदम उठ जाते हैं, जिनका मलाल जिंदगी भर रहता है. इस मामले में भी ऐसा हुआ. देव साहू के एक शक ने उसे ना सिर्फ हत्यारा बना दिया बल्कि बसी बसाई जिंदगी भी उजड़ गई. अब ना तो उसकी पत्नी उसके पास है और ना ही आजाद जीवन. अपने किए पर आज नहीं तो कल देव साहू को पछतावा होगा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होगी.

भिलाई : जामुल थाना क्षेत्र में पति ने चरित्र शंका पर अपनी ही पत्नी की जान ले ली. हत्या करने के बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस को सारी कहानी बयां कर दी.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरु की. बताया जा रहा है कि लेबर कैंप भागवत नगर में रहने वाले दंपती के बीच किसी बात को लेकर रात को विवाद हुआ था.जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर लोटे से हमला कर दिया.

कैसे दिया घटना को अंजाम : भागवत नगर निवासी देव साहू अपनी पत्नी चमेली साहू के चरित्र पर संदेह करता था.कई बार दोनों के बीच झगड़े हुए.लेकिन बीती रात झगड़ा ज्यादा बढ़ गया.आरोपी देव साहू ने गुस्से में आकर वजनी लोटे से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया.देव साहू यही नहीं रुका. जब पत्नी चमेली घायल हुई तो वो सिर के दूसरे हिस्से पर भी लोटे से वार करता रहा.लहूलुहान होकर चमेली गिर गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मौत होने के बाद देव साहू थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

'' पति-पत्नी के बीच हुए वाद विवाद के बाद पति ने पत्नी के सिर पर लोटे से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी पति देव साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी पर चरित्र संदेह के कारण उसने हत्या को अंजाम दिया है.''- याकूब मेमन, टीआई,जामुल

Durg Crime News: दुर्ग में बाइक रोककर 7 लड़कों ने लड़की से की छेड़खानी, पर्स भी लूटा
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सरपंच गिरफ्तार
Sex Extortion Gang: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर न्यूड कॉल, ब्लैकमेलिंग की कोशिश, भोपाल से दिल्ली तक हिली पुलिस

कई बार पारिवारिक विवाद में कुछ ऐसे कदम उठ जाते हैं, जिनका मलाल जिंदगी भर रहता है. इस मामले में भी ऐसा हुआ. देव साहू के एक शक ने उसे ना सिर्फ हत्यारा बना दिया बल्कि बसी बसाई जिंदगी भी उजड़ गई. अब ना तो उसकी पत्नी उसके पास है और ना ही आजाद जीवन. अपने किए पर आज नहीं तो कल देव साहू को पछतावा होगा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होगी.

Last Updated : Jul 27, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.