रायपुर : छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह फिर से ईडी की टीम ने छापेमारी की है. दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने महापौर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है. उससे ईडी पूछताछ कर रही है. अब अनवर ढेबर की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम ने रायपुर और भिलाई में छापा मारा है. ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की छापामारी के तार 2000 करोड़ के शराब घोटाले से जुड़े है.
रायपुर और भिलाई में दबिश : ईडी की टीम ने रायपुर और भिलाई में दबिश दी है. रायपुर में सुमित मालू और रवि बजाज के ठिकानों पर सर्चिंग की जा रही है. रवि बजाज सराफा कारोबारी हैं. ईडी की टीम ने सदर बाजार की दुकान मोती एंड संस पर दबिश दी है.इसके अलावा अन्य ठिकानों पर सर्चिग की.वहीं भिलाई के रहने वाले अरविंद सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है.
रकम भेजी गई दुबई : ईडी ने अपनी प्रेस नोट में आधिकारिक तौर पर बताया है कि '' कारोबारी अनवर ढेबर और उनके साथियों ने छत्तीसगढ़ में शराब के नाम पर सिंडिकेट बनाया था. शराब की बोतल से लेकर लेबलिंग करने वालों से पैसे वसूले गए, बड़ी तादाद में पैसों को दुबई भी भेजा गया है.''
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ा शराब घोटाला, 2000 करोड़ का मामला
कई बड़े कारोबारियों के नाम आए सामने : ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. प्रदेश में हुए कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले मामले में कई बड़े कारोबारियों के भी नाम सामने आए हैं. ये बड़े कारोबारी हवाला का काम भी करते थे और बड़ी तादाद में रकम को विदेशों के खातों में भी ट्रांसफर करते थे. आने वाले दिनों में ईडी इस मामले में और लोगों पर शिकंजा कस सकती है.