हैदराबाद\रायपुर: राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव काफी उत्साहित दिखे. ETV भारत से बातचीत में टीएस सिंहदेव चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त दिखे लेकिन साथ ही उन्होंने एक बड़ी बात भी कही.
राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इनमें से छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां दो चरणों में मतदान होगा. घोषणा के तुरंत बाद पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है. इस दिन कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैठक भी की. बैठक के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने ETV भारत से चुनाव के बारे में खुलकर बात की.
सिंहदेव ने किया जीत का दावा: सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस अपने विकास कार्यों के जरिए एक बार फिर चुनाव में उतरेगी. कई बड़ी परियोजनाएं लागू की गई हैं. हालांकि कुछ काम बाकी है जिसे पूरा करना है. सिंहदेव ने कहा कि "हमारी तैयारी पूरी है. सब कुछ ठीक चल रहा है. हम निश्चित रूप से आश्वस्त हैं लेकिन हम कभी भी अति आत्मविश्वास में आकर गलत नहीं होना चाहते हमने इसके लिए काम किया है. पिछली बार लोगों ने विश्वास किया था, इस बार वे भरोसा करेंगे."
सिंहदेव ने कहा कि चुनाव की घोषणा पिछली बार दो दिन पहले 6 अक्टूबर को की गई थी. इस बार 8 अक्टूबर को हुई है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जैसे किसी बड़ी परीक्षा से पहले तनाव का माहौल होता है, वैसा ही है, लेकिन हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं.