रायगढ़: रायगढ़ शहर के जगतपुर में एक बैंक को बदमाशों ने निशाना बनाया है. मंगलवार सुबह एक्सिस बैंक में हथियार के साथ बदमाश घुसे और करीब सात करोड़ रुपये कैश और डेढ़ करोड़ का सोना लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए बैंक प्रबंधक को घायल कर दिया. कितने की लूट हुई है. अभी इसकी गणना जारी है. शाम सात बजे तक की गणना के मुताबिक पांच करोड़ से ज्यादा की लूट की बात सामने आई है. ये बातें आईजी अजय यादव ने बताई है.
रायगढ़ के बैंक में लूटकांड से मचा हड़कंप(Raigarh Bank Robbery Update ): सुबह सुबह बैंक में लूट की इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद से लोगों में खौफ और दहशत का माहौल है. पुलिस लूटकांड की जांच में जुट गई है. एसपी सदानंद कुमार ने मोर्चा संभाला है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि" यह घटना शहर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक्सिस बैंक की जगतपुर शाखा में सुबह करीब साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच हुई"
"लगभग 9 बजे की घटना है. बैंक खुलने के साथ ही यह घटना हुई है. बैंक के कर्मचारी जैसे एंटर कर रहे थे. उन्ही के साथ ही ये आए. कुल सात बदमाश थे. जो गार्ड था वो अन आर्म्ड गार्ड था. उसको भी इन्होंने अपने कब्जे में ले लिया. मैनेजर को चाबी मांगने के दौरान उन पर हमला किया. दो कैशियर से बदमाशों ने चाबी ली और 10 और ग्यारह बैग में कैश ले गए हैं. चार करोड़ 19 लाख रुपये का कैश है और ज्वैलरी लेकर भागे गए हैं. अभी कैश की गणना की जा रही है. कुल पांच करोड़ से ज्यादा की चोरी की बात की जा रही है. कैश के कैलकुलेशन के बाद पूरा फिगर आएगा. ये प्रॉपर रेकी किया हुआ गैंग है. यह बाहर का गैंग है. पेशेवर गैंग भी हो सकता है. यह इंटरस्टेट गैंग भी है. एक बाइक भी मिला है. उसकी जांच की जा रही है. कुल सात लोग इसमें शामिल हैं. बाइक का नंबर फर्जी है. हम झारखंड, ओडिशा और बिहार पुलिस से भी संपर्क साधे हुए हैं. जिला पुलिस के साथ पूरी छत्तीसगढ़ पुलिस साथ है": अजय यादव, आईजी, बिलासपुर रेंज
"एक्सिस बैंक की जगतपुर ब्रांच में सुबह 10 बजे छह से सात की संख्या में लुटेरे घुसे. उन्होंने बैंक कर्मचारियों को एक कमरे में बंधक बना लिया. बदमाशों ने लॉकर रूम की चाबियां मांगी. इस दौरान बदमाशों ने बैंक मैनेजर के पैर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.फिर उन्होंने बैंक में रखे कैश, सोने की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि लुटेरे 4,19,46,000 रुपये नकद और 2.917 किलोग्राम गिरवी रखे सोने के आभूषण जिनकी कीमत लगभग 1,42,09,170 रुपये है, लेकर फरार हो गए": सदानंद कुमार, एसपी, रायगढ़
बैंक मैनेजर को अस्पताल में कराया गया भर्ती: इस लूटकांड में बैंक मैनेजर बुरी तरह घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी बैंक मैनेजर की हालत स्थिर बताई जा रही है.
MP Robbery Video: कनपटी पर पिस्टल, सामने लुटेरे... मैंनेजर के इस Idea से बची बैंक लूट |
जांजगीर चांपा: आज्ञात युवक ने किसान से लूटे 2 लाख 35 हजार, तलाश में जुटी थी पुलिस |
बैंक मैनेजर के बयान के मुताबिक लुटेरों ने कुल 7 करोड़ रुपये कैश की लूट की है. जबकि डेढ़ करोड़ के सोने के आभूषण और छड़ों को लेकर वह फरार हुए हैं. हालांकि अभी इस केस में लूट के रकम की गिनती की जा रही है. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. शहर में नाकेबंदी कर दी गई है. सभी चेक प्वाइंट को अलर्ट भेजा गया है. लुटेरों की तलाश की जा रही है.