ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Coal Scam: ईडी की रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को बनाया आरोपी, हाईकोर्ट में कोयला घोटाले को लेकर की CBI जांच की मांग

Chhattisgarh Coal Scam छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में ईडी की तरफ से शुक्रवार को दो कदम उठाए गए. जिसमें ईडी ने हाईकोर्ट में एक याचिका बघेल सरकार के खिलाफ कोयला घोटाले में दायर की है. जबकि दूसरे कदम के तहत ईडी ने शुक्रवार को रायपुर की विशेष अदालत में रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस आरोप पत्र में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय को भी आरोपी बनाया गया है. ED charge sheet against Ranu Sahu

Chhattisgarh Coal Scam
छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 8:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी लगातार कोर्ट में अपना पक्ष रख रही है. शुक्रवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में बघेल सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है. जिसमें ईडी ने कोल घोटाले मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इसके अलावा ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में आईएएस रानू साहू के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. इसमें करीब 10 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं

रायपुर की विशेष अदालत में ईडी ने दायर की चार्जशीट: कोयला घोटाले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस रानू साहू के खिलाफ ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में चार्ज शीट दायर की है. यह आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया. ईडी के वकील डॉक्टर सौरभ पांडे ने बताया कि प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट में निलंबित आइएएस रानू साहू के अलावा कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाइगढ़ विधायक चंद्रदेव राय को भी शामिल किया गया है"

ईडी ने और किन्हें कोल घोटाले में बनाया आरोपी: रानू साहू, निखिल चंद्राकर के अलावा विनोद तिवारी, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, आरपी सिंह, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी, मनीष उपाध्याय, नारायण साहू आरोपी बनाए गए हैं. इनमें से एक को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. खबर है कि इन्हें जल्द ही पकड़ा जा सकता है. हालांकि इन आरोपियाें के वकीलों ने जमानत हासिल करने की कोशिश शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि कब तक इन लोगों पर कार्रवाई होती है.

छत्तीसगढ़ कोल स्कैम को लेकर सीबीआई जांच की मांग: ईडी की तरफ से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में कोयला घोटाले को लेकर रिट पिटीशन दायर की गई है. जिसमें ईडी ने कोल घोटाले मामले में बघेल सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है. कोर्ट में ईडी ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि कोल स्कैम में जेल में बंद आरोपी सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को विशेष सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा ईडी ने कहा कि हमने बघेल सरकार को पत्र लिखकर कोयला घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस पर सरकार ने कुछ नहीं किया.

ED statement on Chhattisgarh coal levy scam: छत्तीसगढ़ कोयला लेवी स्कैम पर ईडी का बयान, नौकरशाहों पर हावी लेवी घोटाले का सरगना सूर्यकांत तिवारी
IAS Ranu Sahu Sent To Jail: रानू साहू को 10 दिनों की हुई जेल, जानिए कोल घोटाले में रानू साहू पर कैसे कसा शिकंजा ?
CM Bhupesh question on ED action :'मूणत और रमन के यहां क्यों नहीं करते कार्रवाई', ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश का सवाल

क्या है छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: ईडी ने छत्तीसगढ़ में 550 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया है. इसमें निलंबित आईएएस रानू साहू के अलावा आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा करीब 6 से अधिक और आरोपियों की गिरफ्तारी ईडी ने की है. जो अभी ज्यूडिशियल रिमांड पर हैं.

शराब घोटाला मामले में भी हाईकोर्ट जा चकी है ईडी: इससे पहले ईडी ने शराब घोटाला मामले में हाईकोर्ट का रुख किया था. यहां भी राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई है. जिसमें शराब घोटाले के आरोपियों को विशेष सुविधाएं देने का आरोप है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी लगातार कोर्ट में अपना पक्ष रख रही है. शुक्रवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में बघेल सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है. जिसमें ईडी ने कोल घोटाले मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इसके अलावा ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में आईएएस रानू साहू के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. इसमें करीब 10 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं

रायपुर की विशेष अदालत में ईडी ने दायर की चार्जशीट: कोयला घोटाले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस रानू साहू के खिलाफ ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में चार्ज शीट दायर की है. यह आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया. ईडी के वकील डॉक्टर सौरभ पांडे ने बताया कि प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट में निलंबित आइएएस रानू साहू के अलावा कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाइगढ़ विधायक चंद्रदेव राय को भी शामिल किया गया है"

ईडी ने और किन्हें कोल घोटाले में बनाया आरोपी: रानू साहू, निखिल चंद्राकर के अलावा विनोद तिवारी, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, आरपी सिंह, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी, मनीष उपाध्याय, नारायण साहू आरोपी बनाए गए हैं. इनमें से एक को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. खबर है कि इन्हें जल्द ही पकड़ा जा सकता है. हालांकि इन आरोपियाें के वकीलों ने जमानत हासिल करने की कोशिश शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि कब तक इन लोगों पर कार्रवाई होती है.

छत्तीसगढ़ कोल स्कैम को लेकर सीबीआई जांच की मांग: ईडी की तरफ से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में कोयला घोटाले को लेकर रिट पिटीशन दायर की गई है. जिसमें ईडी ने कोल घोटाले मामले में बघेल सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है. कोर्ट में ईडी ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि कोल स्कैम में जेल में बंद आरोपी सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को विशेष सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा ईडी ने कहा कि हमने बघेल सरकार को पत्र लिखकर कोयला घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस पर सरकार ने कुछ नहीं किया.

ED statement on Chhattisgarh coal levy scam: छत्तीसगढ़ कोयला लेवी स्कैम पर ईडी का बयान, नौकरशाहों पर हावी लेवी घोटाले का सरगना सूर्यकांत तिवारी
IAS Ranu Sahu Sent To Jail: रानू साहू को 10 दिनों की हुई जेल, जानिए कोल घोटाले में रानू साहू पर कैसे कसा शिकंजा ?
CM Bhupesh question on ED action :'मूणत और रमन के यहां क्यों नहीं करते कार्रवाई', ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश का सवाल

क्या है छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: ईडी ने छत्तीसगढ़ में 550 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया है. इसमें निलंबित आईएएस रानू साहू के अलावा आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा करीब 6 से अधिक और आरोपियों की गिरफ्तारी ईडी ने की है. जो अभी ज्यूडिशियल रिमांड पर हैं.

शराब घोटाला मामले में भी हाईकोर्ट जा चकी है ईडी: इससे पहले ईडी ने शराब घोटाला मामले में हाईकोर्ट का रुख किया था. यहां भी राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई है. जिसमें शराब घोटाले के आरोपियों को विशेष सुविधाएं देने का आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.