ETV Bharat / bharat

भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र को मिली 46 हजार से ज्यादा जन शिकायतें, वित्तीय सेवा विभाग रहा अव्वल - भ्रष्टाचार के खिलाफ जन शिकायतें

भारत सरकार (Central government) के सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है और यह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2022 के लिए शुरुआती आठ महीनों में केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार के मामलों में मिली जन शिकायतों को आंकड़े सामने आए हैं. बीते 8 महीनों में केंद्र सरकार को 46 हजार से भी ज्यादा जन शिकायतें मिली हैं.

भ्रष्टाचार की शिकायतें
भ्रष्टाचार की शिकायतें
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: साल 2022 के शुरुआती आठ महीनों में केंद्र सरकार (Central government) को भ्रष्टाचार के संबंध में 46 हजार से अधिक जन शिकायतें (public grievances) मिलीं, जिनमें से सर्वाधिक वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) के खिलाफ थीं. हाल ही में जारी एक नयी आधिकारिक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय सेवा विभाग (बैंकिंग प्रभाग) को भ्रष्टाचार की श्रेणी में सबसे ज्यादा 14,934 शिकायतें प्राप्त हुईं. वहीं, वित्तीय सेवा विभाग (बीमा प्रभाग) इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा और उसे इस साल अब तक 3,306 शिकायतें मिल चुकी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार रोधी मामलों के नोडल प्राधिकरण-कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Nodal Authority-Department of Personnel and Training) को ऐसी 2,223 शिकायतें हासिल हुईं हैं. ये शिकायतें केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (Centralized Public Grievance Redressal and Monitoring System) के जरिये मिलीं हैं. सीपीजीआरएएमएस एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो नागरिकों को सरकारी विभागों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की सुविधा देता है. अगस्त-2022 के लिए जारी सीपीजीआरएएमएस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल अकेले भ्रष्टाचार की श्रेणी के तहत 46,627 जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

पढ़ें: घरेलू सहायिका सहित चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

इसमें कहा गया है कि सीपीजीआरएएमएस पर जन शिकायतों के समाधान की समयसीमा 45 दिन से घटाकर 30 दिन कर दी गई है। पिछले पांच सालों में सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर औसतन 19 लाख शिकायतें हासिल हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को 1,831 जन शिकायतें मिली हैं, जबकि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के कार्यालय के खिलाफ 1,784 और खाद्य एवं जन वितरण विभाग के खिलाफ 1,005 जन शिकायतें आई हैं.

लंबित शिकायतों के विश्लेषण से पता चलता है कि वित्तीय सेवा विभाग (बैंकिंग प्रभाग) में भ्रष्टाचार श्रेणी की सर्वाधिक 1,088 जन शिकायतों का निपटारा होना बाकी है, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मामले में लंबित जन शिकायतों की संख्या 260 है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक जनवरी से 25 अगस्त 2022 के बीच कुल 7,50,822 जन शिकायतें मिलीं, जिनमें पिछले साल की लंबित 68,528 जन शिकायतें भी शामिल हैं.

पढ़ें: दिल्ली में 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई ड्रग पेडलर गिरफ्तार

इसमें कहा गया है कि एक जनवरी से 25 अगस्त 2022 के बीच प्राप्त 7,50,822 जन शिकायतों में से 7,27,673 का निपटारा किया जा चुका है, जबकि 91,677 अभी भी लंबित हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुल लंबित जन शिकायतों में से 2,157 का एक साल से अधिक समय से निपटारा नहीं किया जा सका है. इसमें कहा गया है कि 10,662 जन शिकायतें छह महीने से अधिक समय से, 47,461 जन शिकायतें 30 दिन से अधिक समय से और 44,216 जन शिकायतें 30 दिन से कम से समय से लंबित हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: साल 2022 के शुरुआती आठ महीनों में केंद्र सरकार (Central government) को भ्रष्टाचार के संबंध में 46 हजार से अधिक जन शिकायतें (public grievances) मिलीं, जिनमें से सर्वाधिक वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) के खिलाफ थीं. हाल ही में जारी एक नयी आधिकारिक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय सेवा विभाग (बैंकिंग प्रभाग) को भ्रष्टाचार की श्रेणी में सबसे ज्यादा 14,934 शिकायतें प्राप्त हुईं. वहीं, वित्तीय सेवा विभाग (बीमा प्रभाग) इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा और उसे इस साल अब तक 3,306 शिकायतें मिल चुकी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार रोधी मामलों के नोडल प्राधिकरण-कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Nodal Authority-Department of Personnel and Training) को ऐसी 2,223 शिकायतें हासिल हुईं हैं. ये शिकायतें केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (Centralized Public Grievance Redressal and Monitoring System) के जरिये मिलीं हैं. सीपीजीआरएएमएस एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो नागरिकों को सरकारी विभागों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की सुविधा देता है. अगस्त-2022 के लिए जारी सीपीजीआरएएमएस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल अकेले भ्रष्टाचार की श्रेणी के तहत 46,627 जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

पढ़ें: घरेलू सहायिका सहित चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

इसमें कहा गया है कि सीपीजीआरएएमएस पर जन शिकायतों के समाधान की समयसीमा 45 दिन से घटाकर 30 दिन कर दी गई है। पिछले पांच सालों में सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर औसतन 19 लाख शिकायतें हासिल हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को 1,831 जन शिकायतें मिली हैं, जबकि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के कार्यालय के खिलाफ 1,784 और खाद्य एवं जन वितरण विभाग के खिलाफ 1,005 जन शिकायतें आई हैं.

लंबित शिकायतों के विश्लेषण से पता चलता है कि वित्तीय सेवा विभाग (बैंकिंग प्रभाग) में भ्रष्टाचार श्रेणी की सर्वाधिक 1,088 जन शिकायतों का निपटारा होना बाकी है, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मामले में लंबित जन शिकायतों की संख्या 260 है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक जनवरी से 25 अगस्त 2022 के बीच कुल 7,50,822 जन शिकायतें मिलीं, जिनमें पिछले साल की लंबित 68,528 जन शिकायतें भी शामिल हैं.

पढ़ें: दिल्ली में 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई ड्रग पेडलर गिरफ्तार

इसमें कहा गया है कि एक जनवरी से 25 अगस्त 2022 के बीच प्राप्त 7,50,822 जन शिकायतों में से 7,27,673 का निपटारा किया जा चुका है, जबकि 91,677 अभी भी लंबित हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुल लंबित जन शिकायतों में से 2,157 का एक साल से अधिक समय से निपटारा नहीं किया जा सका है. इसमें कहा गया है कि 10,662 जन शिकायतें छह महीने से अधिक समय से, 47,461 जन शिकायतें 30 दिन से अधिक समय से और 44,216 जन शिकायतें 30 दिन से कम से समय से लंबित हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.