ETV Bharat / bharat

BJP Candidates List In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, इन नेताओं को मिला टिकट - BJP Candidates In CG

BJP Candidates List In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने कुल तीन सूची जारी की थी. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 21 नेताओं को टिकट दिया था. दूसरी लिस्ट में कुल 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. तीसरी लिस्ट में एक नाम कवर्धा के पंडरिया से तय हुआ. अब बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी की है. Fourth List Of BJP Candidates In CG

BJP Candidates List In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चौथी लिस्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. 90 सीटों में से बची हुई 4 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने कर दी है. बेलतरा से सिटिंग एमएलए रजनीश सिंह का टिकट भाजपा ने काट दिया है. उनकी जगह सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. बेलतरा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. साल 2008 से यहां भाजपा का ही विधायक रहा है. साल 2008 और 2013 में भाजपा के बद्रीधर दीवान यहां से विधायक रहे लेकिन 2018 में भाजपा ने उनका टिकट काटकर रजनीश सिंह को प्रत्याशी बनाया. अब उनका टिकट काटकर भाजपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा है.

  • भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/CAbDEnu55k

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव और राजेश अग्रवाल के बीच मुकाबला: हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर से भाजपा ने राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है.डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव से राजेश अग्रवाल का मुकाबला होगा. राजेश अग्रवाल लखनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और पूर्व में नगर पंचायत लखनपुर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2017 में कांग्रेस छोड़ कर राजेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए थे.

कसडोल सीट पर भाजपा ने उतारा नया चेहरा: बलौदाबाजार की कसडोल सीट पर धनीराम धीवर को भाजपा ने उतारा है. साल 2018 के चुनाव में कसडोल से गौरीशंकर अग्रवाल ने चुनाव लड़ा था जो 48000 से ज्यादा वोटों से कांग्रेस की शकुंतला साहू से हार गए थे.

बेमेतरा विधानसभा सीट पर दीपेश साहू को टिकट दिया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अवधेश सिंह चंदेल को मैदान में उतारा था. जिन्हें कांग्रेस के आशीष छाबड़ा ने 25 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.

बीजेपी की पहली लिस्ट कब आई थी: बीजेपी ने 17 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. जिसमें जातिगत समीकरण के साथ साथ नए और पुराने चेहरों दोनों का तालमेल बिठाया गया था.

9 अक्टूबर को आई थी बीजेपी की दूसरी लिस्ट: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के दिन ही बीजेपी ने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस सूची में 64 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें बीजेपी ने तीन सांसदों को भी चुनाव मैदान में विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए सिलेक्ट किया.

18 अक्टूबर को आई बीजेपी की तीसरी सूची: 18 अक्टूबर को बीजेपी की तीसरी सूची आई. इसमें एक उम्मीदवार की घोषणा की गई. पंडरिया से बीजेपी ने भावना बोहरा प्रत्याशी बनाया. पंडरिया सीट पर 7 नवंबर को पहले फेज के तहत चुनाव होना है. इस तरह बीजेपी लगातार अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर रही है.

नई दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. 90 सीटों में से बची हुई 4 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने कर दी है. बेलतरा से सिटिंग एमएलए रजनीश सिंह का टिकट भाजपा ने काट दिया है. उनकी जगह सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. बेलतरा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. साल 2008 से यहां भाजपा का ही विधायक रहा है. साल 2008 और 2013 में भाजपा के बद्रीधर दीवान यहां से विधायक रहे लेकिन 2018 में भाजपा ने उनका टिकट काटकर रजनीश सिंह को प्रत्याशी बनाया. अब उनका टिकट काटकर भाजपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा है.

  • भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/CAbDEnu55k

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव और राजेश अग्रवाल के बीच मुकाबला: हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर से भाजपा ने राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है.डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव से राजेश अग्रवाल का मुकाबला होगा. राजेश अग्रवाल लखनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और पूर्व में नगर पंचायत लखनपुर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2017 में कांग्रेस छोड़ कर राजेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए थे.

कसडोल सीट पर भाजपा ने उतारा नया चेहरा: बलौदाबाजार की कसडोल सीट पर धनीराम धीवर को भाजपा ने उतारा है. साल 2018 के चुनाव में कसडोल से गौरीशंकर अग्रवाल ने चुनाव लड़ा था जो 48000 से ज्यादा वोटों से कांग्रेस की शकुंतला साहू से हार गए थे.

बेमेतरा विधानसभा सीट पर दीपेश साहू को टिकट दिया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अवधेश सिंह चंदेल को मैदान में उतारा था. जिन्हें कांग्रेस के आशीष छाबड़ा ने 25 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.

बीजेपी की पहली लिस्ट कब आई थी: बीजेपी ने 17 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. जिसमें जातिगत समीकरण के साथ साथ नए और पुराने चेहरों दोनों का तालमेल बिठाया गया था.

9 अक्टूबर को आई थी बीजेपी की दूसरी लिस्ट: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के दिन ही बीजेपी ने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस सूची में 64 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें बीजेपी ने तीन सांसदों को भी चुनाव मैदान में विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए सिलेक्ट किया.

18 अक्टूबर को आई बीजेपी की तीसरी सूची: 18 अक्टूबर को बीजेपी की तीसरी सूची आई. इसमें एक उम्मीदवार की घोषणा की गई. पंडरिया से बीजेपी ने भावना बोहरा प्रत्याशी बनाया. पंडरिया सीट पर 7 नवंबर को पहले फेज के तहत चुनाव होना है. इस तरह बीजेपी लगातार अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर रही है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.