बिलासपुर: बिलासपुर में एक साथ तीन लड़कियों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है. कोनी के सेंदरी इलाके में यह हादसा उस वक्त हुआ. जब तीनों लड़कियां अरपा नदी में नहाने गई और नदी में डूब गईं. अवैध रेत उत्खनन की वजह से अरपा नदी में कई बड़े बड़े गड्ढे हैं. इन्हीं में से एक गड्ढे के गहरे पानी में ये तीनों लड़कियां फंसकर डूब गई. जिससे उनकी मौत हो गई. तीनों लड़कियां एक ही परिवार की हैं. तीनों के शव को एसडीआरफ की टीम ने बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है.
कब डूबी बच्चियां ? : सुबह करीब 10 बजे के आसपास तीनों बहनें अरपा नदी में नहाने गई थी. नहाते नहाते तीनों गहरे पानी में चली गई. आसपास मौजूद कुछ लोगों ने बच्चियों को डूबते देखा और ग्रामीण पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई. गोताखोरों ने नदी में तलाशी के बाद तीनों बहनों का शव निकाला. एक के बाद एक तीन शवों को देखने के बाद परिवार और गांव में हंगामा मच गया. रो रोकर परिवार का बुरा हाल है.
मृत बच्चियों के नाम: पूजा पटेल 18 साल, पिता सुशील पटेल, रितु पटेल, 14 साल, पिता सुशील पटेल, धनेश्वरी पटेल, 11 साल, पिता मंडू पटेल है.
शव रखकर चक्काजाम: बेटियों की मौत के बाद परिवार और ग्रामीणों में गुस्सा है. लोगों ने शव रखकर बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है. ग्रामीणों ने रेत के अवैध उत्खनन के कारण नदी में जगह जगह गड्ढा बन जाने का आरोप लगाया. लोगों का आरोप है कि इन्हीं गड्ढों में डूबने से एक ही घर की तीन बेटियों की मौत हो गई. कोनी इलाके के लोगों का आरोप है कि इस घटना के लिए खनिज विभाग के अफसर और अवैध उत्खनन करने वाले लोग जिम्मेदार हैं. इनकी वजह से अरपा नदी में गहरे गड्ढे हुए हैं. इसलिए रेत माफिया और खनिज विभाग के अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.