नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों और राज्य के लिए चुनावी रैलियों की योजना पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बैठक की.
यूपी के लिए एआईसीसी के पर्यवेक्षक बनाए गए बघेल ने यहां दिल्ली में 10 जनपथ पर प्रियंका गांधी से मुलाकात की. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लोगों तक पहुंचने और समर्थन हासिल करने के लिए कांग्रेस ने पूरे राज्यों में 12,000 किलोमीटर लंबी प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने का संकल्प लिया है. हाल ही में मुरादाबाद में सफल रैली करने के बाद अब कांग्रेस मेरठ में प्रतिज्ञा रैली करने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें - मंडल कार्यकारिणी में मनोज तिवारी ने रखा अपने और प्रधानमंत्री के कार्यों का लेखा जोखा
सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए पूर्वांचल क्षेत्र में आ सकती हैं. यह भी पता चला है कि प्रियंका गांधी के महिलाओं, बुनकरों, छोटे व्यापारियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के साथ 'ओपन हाउस डिस्कशन' करने की संभावना है.
हालांकि, इसको लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है. इस बीच, कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी. जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक गठबंधन के रूप में 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. वहीं पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सपा के साथ गठबंधन करना चाहिए.