श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के संवेदनशील लाल चौक और आस-पास के इलाकों में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की महिला कर्मियों की तैनाती की गई.
युद्धक पोशाक पहने और बंदूक ली हुई इन महिला कर्मियों की तैनाती कोठीबाग पुलिस थाना क्षेत्र में की गई, जिसमें वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक आता है.
रेजीडेंसी रोड के लैमबर्ट लेन पर तैनात एक महिला सिपाही ने कहा, 'हम सीआरपीएफ की 232वीं बटालियन से हैं. हमने पहले भी कानून-व्यवस्था संभालने के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी ड्यूटी की है. लिहाजा यह हमारे लिए नया नहीं है.'
यह भी पढ़ें- पिता के निधन के बाद भी अफसर बेटी ने परेड का किया नेतृत्व
उन्होंने कहा कि वह पुरुष सहकर्मियों से खुद को कमतर नहीं मानती, क्योंकि उनको भी समान प्रशिक्षण दिया गया है.
गौरतलब है कि महिला कर्मी अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए घाटी आई थीं, जिसे कोविड-19 की वजह से रद्द कर दिया गया.