ETV Bharat / bharat

सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगा पर्सनल लॉ बोर्ड : सचिव जिलानी - बाबरी विध्वंस फैसले पर प्रतिक्रियाएं

बाबरी विध्वंस सीबीआई कोर्ट
बाबरी विध्वंस सीबीआई कोर्ट
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 7:27 PM IST

19:03 September 30

सीबीआई कोर्ट के फैसले पर जफरयाब जिलानी

सीबीआई कोर्ट के फैसले पर जफरयाब जिलानी

सीबीआई कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भी निराशा जाहिर की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए एआईएमपीएलबी के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाया गया फैसला गलत है.

उन्होंने कहा कि गवाहों के सैकड़ों बयान थे और आपराधिक मामलों में, ये बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत ने सबूतों की अनदेखी करते हुए अपना फैसला सुनाया और इसलिए मुस्लिम इसे उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे.

बता दें कि जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का भी हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि हम उच्च न्यायालय में फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.

17:37 September 30

आचार्य जितेंद्रानंद सरस्वती की प्रतिक्रिया

आचार्य जितेंद्रानंद सरस्वती की प्रतिक्रिया

लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद आचार्य जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि 492 साल के बाद विवादित भूमि पर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले से यह स्पष्ट हुआ है कि कोई व्यक्ति दोषी नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति इस फैसले का स्वागत करते हुए कारसेवकों को हृदय से नमन करती है.

17:32 September 30

राजनीतिक प्रतिशोध के कारण फंसाए गए लोग : साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा की प्रतिक्रिया

सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद आरोपियों में एक साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लोगों को फंसाया गया.

उन्होंने कहा कि हम कोई साजिश नहीं कर रहे थे बल्कि हम राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और मैं इसका स्वागत करती हूं.

17:13 September 30

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने फैसले का स्वागत किया

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने फैसले का स्वागत किया

फैसले के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से स्वामी चक्रपाणी ने फैसले का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख कर इस मामले को वापस लिए जाने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि पीएम को पत्र लिखने का आधार राम जन्मभूमि मामले पर शीर्ष अदालत द्वारा सुनाया गया फैसला था.

17:00 September 30

फैसले के बाद कल्याण सिंह की प्रतिक्रिया

सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद कल्याण सिंह ने खुशी का इजहार किया

यशोदा अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की. आज विवादित ढांचे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले से कल्याण सिंह काफी संतुष्ट दिखाई दिए.

बता दें कि बीती 16 तारीख से कल्याण सिंह गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में एडमिट हैं. कल्याण सिंह के बेटे और अस्पताल स्टाफ ने उन्हें फैसले के बाद बधाई दी और मिठाई भी खिलाई. आपको बता दें, आज सुबह से ही फैसले के इंतजार में कल्याण सिंह अपने वार्ड में टीवी देख रहे थे.

बेटे राजवीर सिंह ने दी पिता को बधाई

कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह ने उन्हें बधाई दी और कल्याण सिंह ने भी हर्ष जताया. आज अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाया. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला आने पर कल्याण सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और उन्होंने भारत की न्यायव्यवस्था पर गहरी आस्था जताई,और कहा कि वह कोविड के इलाज से स्वस्थ एवं अच्छा महसूस कर रहे थे.

16:33 September 30

आज के फैसले से षड्यंत्र के आरोप ध्वस्त हुए :विश्व हिंदू परिषद

विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार की प्रतिक्रिया

आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठन विश्व हिन्दू परिषद ने न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है. निर्णय आने के बाद आज ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि इस निर्णय को आने में 28 वर्ष लग गए लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि अभियोजन ने 351 गवाह पेश किए और लगभग 600 दस्तावेज न्यायालय को दिए.

उन्होंने कहा कि मुकदमे की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश का कार्यकाल उनके सेवानिवृत्त होने के बाद भी कई बार बढ़ाना पड़ा तब जा कर यह फैसला आया है. विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब भारतीय समाज को अपना ध्यान आगे आने वाले कार्यों पर लगाना है.

आलोक कुमार ने आगे कहा कि आज के निर्णय से षड्यंत्र के आरोपों को ध्वस्त कर दिया है. अब समय है कि हम राजनीति से ऊपर उठें, और बार बार पीछे देखने की बजाय एक संगठित और प्रगत भारत के निर्माण के लिये आगे बढ़ें.

16:15 September 30

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने फैसले को निराशाजनक बताया

बाबरी विध्वंस मामले में फैसले पर जमात-ए-इस्लामी हिंद

प्रमुख इस्लामी संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बाबरी विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को निराशाजनक कहा है. जमात के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के कारण इतिहास में हमारे देश की छवि अच्छी नहीं बनेगी.  उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी पुरस्कृत किए गए और न्याय मिलने में भी देरी हुई.

सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि महज 10 महीने पहले ही इस मामले से जुड़ा अहम तथ्य सामने आया था. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि देश की शीर्ष अदालत ने बाबरी विध्वंस को एक आपराधिक कृत्य और कानून का उल्लंघन बताया था.

16:10 September 30

सीबीआई कोर्ट का फैसला निराशाजनक : फैसला पूर्व सीपीआई सांसद

बाबरी केस में फैसले पर डी राजा की प्रतिक्रिया

सीपीआई नेता डी राजा ने सीबीआई कोर्ट के फैसले एक बड़ा झटका बताया है. उन्होंने कहा कि आज का फैसला संविधान के साथ-साथ सरकारी संस्थानों के कामकाज पर एक बड़ा सवाल खड़ा करेगा.

उन्होंने कहा कि लोगों ने इस तरह के फैसले की कभी उम्मीद नहीं की थी. बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक तथ्य है. यह सार्वजनिक रूप से हुआ. उन्होंने कहा कि सबूतों को दस्तावेज में दर्ज किया गया था और आज सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया.

राजा ने पूछा कि सभी बरी हो गए तो फिर किसने इस घटना को अंजाम दिया था. फैसले का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा, 'सीबीआई ने कहा है कि कोई पुख्ता सबूत नहीं है... सीबीआई की दक्षता क्या है जबकि पहले के फैसले ने भी विध्वंस को अवैध और आपराधिक बताया था.'

14:29 September 30

न्याय व्यवस्था से विश्वास उठाने वाला फैसला : हुसैन दलवई

हुसैन दलवई की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ईटीवी भारत से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि यह न्याय व्यवस्था से विश्वास उठाने वाला फैसला है. 

14:23 September 30

ओवैसी ने फैसले के बाद 'शेर' लिखकर दी प्रतिक्रिया

ओवैसी ने फैसले के बाद 'शेर' लिखकर दी प्रतिक्रिया
ओवैसी ने फैसले के बाद 'शेर' लिखकर दी प्रतिक्रिया

सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'वही कातिल, वही मुंसिफ, अदालत उसकी वो शाहिद, बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है.'

14:17 September 30

धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों ने भी कोर्ट के आदेश का किया स्वागत

साधु संतों ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए ही उस विवादित ढांचे की ढहाया गया. बाबर ने राम मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनवा दी लेकिन जन उन्माद में इसे तोड़ दिया गया. साधु संतों ने आरोपी बनाए गए सभी लोगों को धर्म योद्धा बताया और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने उस ढांचे को तोड़ा.

आज कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है इससे पूरे देश के साथ ही संत समाज भी उत्साहित है और वो कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं. विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा रामजी का काम लोगों ने किया. आज पूरे विश्व को पता चल गया है सच कभी पराजित नहीं होता, लेकिन परेशान जरूर हो सकता है.

14:12 September 30

भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबीर बिधूड़ी ने जताई खुशी

रामबीर बिधूड़ी ने जताई खुशी

बाबरी विध्वंस मामले में विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाया, जिसमें सभी आरोपी नेता बरी कर दिए गए हैं. फैसले में कहा गया है कि बाबरी विध्वंस पूर्व नियोजित नहीं था और यह आकस्मिक घटना थी. भाजपा इस फैसले का स्वागत कर रही है. इस फैसले पर ईटीवी भारत ने दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर बिधूड़ी से बातचीत की.

रामबीर बिधूड़ी ने विशेष अदालत के इस फैसले पर खुशी जताई और इसका स्वागत किया. रामबीर बिधूड़ी ने कहा कि कोर्ट ने जो फैसला दिया है, हम उसका स्वागत करते हैं. हमारे जिन नेताओं पर बाबरी मस्जिद तोड़ने का आरोप था, कोर्ट ने उसे गलत पाया है और हम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत और सम्मान करते हैं.

14:04 September 30

फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया : शिवराज सिंह चौहान

फैसले पर बोले शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अंतत: सत्य की विजय हुई. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जो हमारे संत,महात्मा,वरिष्ठ नेताओं पर झूठे आरोप लगाये थे, वो निर्मूल सिद्ध हुए हैं. विशेष अदालत के फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. 

13:41 September 30

सीएम योगी ने किया फैसले का स्वागत 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए संतों, भाजपा नेताओं, विहिप के पदाधिकारियों को बदनाम करने के इरादे से फंसाया था. इस साजिश के लिए जिम्मेदार लोगों को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. 

13:33 September 30

फैसले से राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति प्रतिबद्धता का पता चलता है : लाल कृष्ण आडवाणी

फैसले से खुश लाल कृष्ण आडवाणी

विशेष सीबीआई कोर्ट, लखनऊ द्वारा बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में बरी होने के बाद लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, 'मैं विशेष न्यायालय द्वारा निर्णय का तहे दिल से स्वागत करता हूं. इस फैसले से राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति मेरे व्यक्तिगत और भाजपा के विश्वास और प्रतिबद्धता का पता चलता है.'

13:30 September 30

कोर्ट के फैसले का सम्मान : इकबाल अंसारी

कोर्ट के फैसले का सम्मान

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि साक्ष्य होने के बाद भी सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया, लेकिन हम विवाद को बढ़ाना नहीं चाहते हैं और कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. 

13:26 September 30

मुरली मनोहर जोशी ने कहा- यह अदालत का ऐतिहासिक फैसला

मुरली मनोहर जोशी फैसले से खुश

अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आरोपी मुरली मनोहर जोशी ने फैसले को लेकर कहा कि, यह अदालत का ऐतिहासिक फैसला है. इससे साबित होता है कि अयोध्या में 6 दिसंबर की घटना के लिए कोई साजिश नहीं रची गई थी. हमारा कार्यक्रम और रैलियां किसी साजिश का हिस्सा नहीं थीं. हम खुश हैं, सभी को अब राम मंदिर निर्माण के बारे में उत्साहित होना चाहिए. 

13:24 September 30

रवि किशन और मनोज तिवारी ने दी प्रतिक्रिया

रवि किशन और मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया

रवि किशन और मनोज तिवारी ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस फैसले से प्रसन्नता हुई है. 

13:16 September 30

फैसले पर बोले सांसद लल्लू सिंह

फैसले पर बोले सांसद लल्लू सिंह

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विशेष सीबीआई कोर्ट ने भी माना कि 1992 बाबरी मस्जिद विध्वंस पूर्व नियोजित नहीं था.

13:14 September 30

इंसाफ कहां हुआ : राशिद अल्वी

इंसाफ कहां हुआ

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मस्जिद को गिराया गया और जो फैसला आया है, उससे इंसाफ कहां हुआ.

13:03 September 30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फैसले का किया स्वागत

tweet
राजनाथ सिंह का ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमाजी समेत ३२ लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है.

12:48 September 30

बाबरी विध्वंस फैसले पर प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया. 28 साल बाद सुनाए गए इस फैसले में कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इस फैसले पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी

विवादित ढांचा केस के आरोपियों में शामिल विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा को भी कोर्ट ने बरी कर दिया.

दो हजार पन्नों के अपने फैसले में अदालत ने कहा कि मस्जिद गिराए जाने की साजिश को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

19:03 September 30

सीबीआई कोर्ट के फैसले पर जफरयाब जिलानी

सीबीआई कोर्ट के फैसले पर जफरयाब जिलानी

सीबीआई कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भी निराशा जाहिर की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए एआईएमपीएलबी के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाया गया फैसला गलत है.

उन्होंने कहा कि गवाहों के सैकड़ों बयान थे और आपराधिक मामलों में, ये बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत ने सबूतों की अनदेखी करते हुए अपना फैसला सुनाया और इसलिए मुस्लिम इसे उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे.

बता दें कि जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का भी हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि हम उच्च न्यायालय में फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.

17:37 September 30

आचार्य जितेंद्रानंद सरस्वती की प्रतिक्रिया

आचार्य जितेंद्रानंद सरस्वती की प्रतिक्रिया

लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद आचार्य जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि 492 साल के बाद विवादित भूमि पर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले से यह स्पष्ट हुआ है कि कोई व्यक्ति दोषी नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति इस फैसले का स्वागत करते हुए कारसेवकों को हृदय से नमन करती है.

17:32 September 30

राजनीतिक प्रतिशोध के कारण फंसाए गए लोग : साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा की प्रतिक्रिया

सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद आरोपियों में एक साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लोगों को फंसाया गया.

उन्होंने कहा कि हम कोई साजिश नहीं कर रहे थे बल्कि हम राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और मैं इसका स्वागत करती हूं.

17:13 September 30

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने फैसले का स्वागत किया

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने फैसले का स्वागत किया

फैसले के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से स्वामी चक्रपाणी ने फैसले का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख कर इस मामले को वापस लिए जाने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि पीएम को पत्र लिखने का आधार राम जन्मभूमि मामले पर शीर्ष अदालत द्वारा सुनाया गया फैसला था.

17:00 September 30

फैसले के बाद कल्याण सिंह की प्रतिक्रिया

सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद कल्याण सिंह ने खुशी का इजहार किया

यशोदा अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की. आज विवादित ढांचे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले से कल्याण सिंह काफी संतुष्ट दिखाई दिए.

बता दें कि बीती 16 तारीख से कल्याण सिंह गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में एडमिट हैं. कल्याण सिंह के बेटे और अस्पताल स्टाफ ने उन्हें फैसले के बाद बधाई दी और मिठाई भी खिलाई. आपको बता दें, आज सुबह से ही फैसले के इंतजार में कल्याण सिंह अपने वार्ड में टीवी देख रहे थे.

बेटे राजवीर सिंह ने दी पिता को बधाई

कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह ने उन्हें बधाई दी और कल्याण सिंह ने भी हर्ष जताया. आज अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाया. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला आने पर कल्याण सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और उन्होंने भारत की न्यायव्यवस्था पर गहरी आस्था जताई,और कहा कि वह कोविड के इलाज से स्वस्थ एवं अच्छा महसूस कर रहे थे.

16:33 September 30

आज के फैसले से षड्यंत्र के आरोप ध्वस्त हुए :विश्व हिंदू परिषद

विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार की प्रतिक्रिया

आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठन विश्व हिन्दू परिषद ने न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है. निर्णय आने के बाद आज ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि इस निर्णय को आने में 28 वर्ष लग गए लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि अभियोजन ने 351 गवाह पेश किए और लगभग 600 दस्तावेज न्यायालय को दिए.

उन्होंने कहा कि मुकदमे की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश का कार्यकाल उनके सेवानिवृत्त होने के बाद भी कई बार बढ़ाना पड़ा तब जा कर यह फैसला आया है. विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब भारतीय समाज को अपना ध्यान आगे आने वाले कार्यों पर लगाना है.

आलोक कुमार ने आगे कहा कि आज के निर्णय से षड्यंत्र के आरोपों को ध्वस्त कर दिया है. अब समय है कि हम राजनीति से ऊपर उठें, और बार बार पीछे देखने की बजाय एक संगठित और प्रगत भारत के निर्माण के लिये आगे बढ़ें.

16:15 September 30

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने फैसले को निराशाजनक बताया

बाबरी विध्वंस मामले में फैसले पर जमात-ए-इस्लामी हिंद

प्रमुख इस्लामी संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बाबरी विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को निराशाजनक कहा है. जमात के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के कारण इतिहास में हमारे देश की छवि अच्छी नहीं बनेगी.  उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी पुरस्कृत किए गए और न्याय मिलने में भी देरी हुई.

सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि महज 10 महीने पहले ही इस मामले से जुड़ा अहम तथ्य सामने आया था. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि देश की शीर्ष अदालत ने बाबरी विध्वंस को एक आपराधिक कृत्य और कानून का उल्लंघन बताया था.

16:10 September 30

सीबीआई कोर्ट का फैसला निराशाजनक : फैसला पूर्व सीपीआई सांसद

बाबरी केस में फैसले पर डी राजा की प्रतिक्रिया

सीपीआई नेता डी राजा ने सीबीआई कोर्ट के फैसले एक बड़ा झटका बताया है. उन्होंने कहा कि आज का फैसला संविधान के साथ-साथ सरकारी संस्थानों के कामकाज पर एक बड़ा सवाल खड़ा करेगा.

उन्होंने कहा कि लोगों ने इस तरह के फैसले की कभी उम्मीद नहीं की थी. बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक तथ्य है. यह सार्वजनिक रूप से हुआ. उन्होंने कहा कि सबूतों को दस्तावेज में दर्ज किया गया था और आज सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया.

राजा ने पूछा कि सभी बरी हो गए तो फिर किसने इस घटना को अंजाम दिया था. फैसले का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा, 'सीबीआई ने कहा है कि कोई पुख्ता सबूत नहीं है... सीबीआई की दक्षता क्या है जबकि पहले के फैसले ने भी विध्वंस को अवैध और आपराधिक बताया था.'

14:29 September 30

न्याय व्यवस्था से विश्वास उठाने वाला फैसला : हुसैन दलवई

हुसैन दलवई की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ईटीवी भारत से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि यह न्याय व्यवस्था से विश्वास उठाने वाला फैसला है. 

14:23 September 30

ओवैसी ने फैसले के बाद 'शेर' लिखकर दी प्रतिक्रिया

ओवैसी ने फैसले के बाद 'शेर' लिखकर दी प्रतिक्रिया
ओवैसी ने फैसले के बाद 'शेर' लिखकर दी प्रतिक्रिया

सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'वही कातिल, वही मुंसिफ, अदालत उसकी वो शाहिद, बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है.'

14:17 September 30

धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों ने भी कोर्ट के आदेश का किया स्वागत

साधु संतों ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए ही उस विवादित ढांचे की ढहाया गया. बाबर ने राम मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनवा दी लेकिन जन उन्माद में इसे तोड़ दिया गया. साधु संतों ने आरोपी बनाए गए सभी लोगों को धर्म योद्धा बताया और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने उस ढांचे को तोड़ा.

आज कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है इससे पूरे देश के साथ ही संत समाज भी उत्साहित है और वो कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं. विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा रामजी का काम लोगों ने किया. आज पूरे विश्व को पता चल गया है सच कभी पराजित नहीं होता, लेकिन परेशान जरूर हो सकता है.

14:12 September 30

भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबीर बिधूड़ी ने जताई खुशी

रामबीर बिधूड़ी ने जताई खुशी

बाबरी विध्वंस मामले में विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाया, जिसमें सभी आरोपी नेता बरी कर दिए गए हैं. फैसले में कहा गया है कि बाबरी विध्वंस पूर्व नियोजित नहीं था और यह आकस्मिक घटना थी. भाजपा इस फैसले का स्वागत कर रही है. इस फैसले पर ईटीवी भारत ने दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर बिधूड़ी से बातचीत की.

रामबीर बिधूड़ी ने विशेष अदालत के इस फैसले पर खुशी जताई और इसका स्वागत किया. रामबीर बिधूड़ी ने कहा कि कोर्ट ने जो फैसला दिया है, हम उसका स्वागत करते हैं. हमारे जिन नेताओं पर बाबरी मस्जिद तोड़ने का आरोप था, कोर्ट ने उसे गलत पाया है और हम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत और सम्मान करते हैं.

14:04 September 30

फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया : शिवराज सिंह चौहान

फैसले पर बोले शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अंतत: सत्य की विजय हुई. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जो हमारे संत,महात्मा,वरिष्ठ नेताओं पर झूठे आरोप लगाये थे, वो निर्मूल सिद्ध हुए हैं. विशेष अदालत के फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. 

13:41 September 30

सीएम योगी ने किया फैसले का स्वागत 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए संतों, भाजपा नेताओं, विहिप के पदाधिकारियों को बदनाम करने के इरादे से फंसाया था. इस साजिश के लिए जिम्मेदार लोगों को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. 

13:33 September 30

फैसले से राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति प्रतिबद्धता का पता चलता है : लाल कृष्ण आडवाणी

फैसले से खुश लाल कृष्ण आडवाणी

विशेष सीबीआई कोर्ट, लखनऊ द्वारा बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में बरी होने के बाद लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, 'मैं विशेष न्यायालय द्वारा निर्णय का तहे दिल से स्वागत करता हूं. इस फैसले से राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति मेरे व्यक्तिगत और भाजपा के विश्वास और प्रतिबद्धता का पता चलता है.'

13:30 September 30

कोर्ट के फैसले का सम्मान : इकबाल अंसारी

कोर्ट के फैसले का सम्मान

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि साक्ष्य होने के बाद भी सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया, लेकिन हम विवाद को बढ़ाना नहीं चाहते हैं और कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. 

13:26 September 30

मुरली मनोहर जोशी ने कहा- यह अदालत का ऐतिहासिक फैसला

मुरली मनोहर जोशी फैसले से खुश

अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आरोपी मुरली मनोहर जोशी ने फैसले को लेकर कहा कि, यह अदालत का ऐतिहासिक फैसला है. इससे साबित होता है कि अयोध्या में 6 दिसंबर की घटना के लिए कोई साजिश नहीं रची गई थी. हमारा कार्यक्रम और रैलियां किसी साजिश का हिस्सा नहीं थीं. हम खुश हैं, सभी को अब राम मंदिर निर्माण के बारे में उत्साहित होना चाहिए. 

13:24 September 30

रवि किशन और मनोज तिवारी ने दी प्रतिक्रिया

रवि किशन और मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया

रवि किशन और मनोज तिवारी ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस फैसले से प्रसन्नता हुई है. 

13:16 September 30

फैसले पर बोले सांसद लल्लू सिंह

फैसले पर बोले सांसद लल्लू सिंह

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विशेष सीबीआई कोर्ट ने भी माना कि 1992 बाबरी मस्जिद विध्वंस पूर्व नियोजित नहीं था.

13:14 September 30

इंसाफ कहां हुआ : राशिद अल्वी

इंसाफ कहां हुआ

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मस्जिद को गिराया गया और जो फैसला आया है, उससे इंसाफ कहां हुआ.

13:03 September 30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फैसले का किया स्वागत

tweet
राजनाथ सिंह का ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमाजी समेत ३२ लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है.

12:48 September 30

बाबरी विध्वंस फैसले पर प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया. 28 साल बाद सुनाए गए इस फैसले में कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इस फैसले पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी

विवादित ढांचा केस के आरोपियों में शामिल विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा को भी कोर्ट ने बरी कर दिया.

दो हजार पन्नों के अपने फैसले में अदालत ने कहा कि मस्जिद गिराए जाने की साजिश को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

Last Updated : Sep 30, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.