नई दिल्ली : एक दिन पहले सरकार की तारीफ करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लॉकडाउन से हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सरकार को नसीहत दी है कि किसी भी फैसले को लागू करने से पहले उस पर अच्छे से विचार किया जाए.
राहुल ने कहा कि देश भर में दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों को लॉकडाउन की वजह से खाने की दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि यह गरीबों और कमजोरों को बर्बाद कर देगा.
उन्होंने भूख बच्चे वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लॉकडाउन हमारे गरीबों और कमजोरों को बर्बाद कर देगा. यह हमारे देश को तगड़ा झटका देगा, जिसे हम प्यार करते हैं. भारत ब्लैक ऐंड व्हाइट देश नहीं है. फैसले बहुत ही सोच-विचार कर लिए जाने चाहिए. इस संकट से निबटने के लिए और ज्यादा संवेदनशील नजरिए की जरूरत है. अभी भी देर नहीं हुई है.'
बता दें, इससे पहले राहुल ने कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार की तरफ से गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज के एलान की तारीफ की थी.