ETV Bharat / bharat

ENCOUNTER: अबूझमाड़ में मुठभेड़, पुलिस ने मार गिराए पांच नक्सली

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ स्थित जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. फायरिंग में पांच नक्सली ढेर हुए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:25 AM IST

नारायणपुर: अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 5 नक्सली ढेर हुए हैं. वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें से एक जवान गंभीर है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने मामले की पुष्टि की है.

पांचों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं पांच से भी अधिक नक्सलियों के मारे जाने और कुछ के घायल होने की बात कही जा रही है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने पुष्टि की है. फिलहाल, मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और मौके पर सर्चिंग जारी है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजनेताओं से श्रीनगर की यात्रा नहीं करने को कहा

बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस की टीम नदी और नालों को पार कर अबूझमाड़ के घने जंगलों में पहुंची थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

encounter etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)
पुलिस की टीम ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दी है. नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बता दें कि अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ है, वहां पहुंचना ही पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. यह कार्रवाई बहुत अंदर तक घुसकर की गई. नक्सलियों की मांद में सुरक्षाबल घुसे हुए हैं.

नारायणपुर: अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 5 नक्सली ढेर हुए हैं. वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें से एक जवान गंभीर है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने मामले की पुष्टि की है.

पांचों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं पांच से भी अधिक नक्सलियों के मारे जाने और कुछ के घायल होने की बात कही जा रही है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने पुष्टि की है. फिलहाल, मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और मौके पर सर्चिंग जारी है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजनेताओं से श्रीनगर की यात्रा नहीं करने को कहा

बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस की टीम नदी और नालों को पार कर अबूझमाड़ के घने जंगलों में पहुंची थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

encounter etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)
पुलिस की टीम ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दी है. नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बता दें कि अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ है, वहां पहुंचना ही पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. यह कार्रवाई बहुत अंदर तक घुसकर की गई. नक्सलियों की मांद में सुरक्षाबल घुसे हुए हैं.

Intro:cg_nyp_01_bhari_barish_me_fasal_chaupat_CG10020 एंकर- नारायणपुर अबूझमाड़ के किसानों का बारिश ने फसल को डुबो दिया अबूझमाड़ के किसान अब तो क्या करें पिछली बार के बारिश में भी फसल बर्बाद हुई थी सरकार से कोई मुआवजा नहीं मिला था जिसके कारण अबूझमाड़ के किसान परेशान हैं हर साल ऐसा होगा तो हम कैसे जिंदा रहेंगे हमारी फसल को बाढ़ में ऐसे ही बर्बाद होता रहा तो सरकार भी हमारी मदद नहीं कर रही है। एक और जहां नारायणपुर जिला में अच्छी बारिश होने से कई किसान के चेहरों में एक अलग उत्साह है वही अबूझमाड़ के कुछ गांव में भारी बारिश होने से किसानों का फसल चौपट हो गया है अबूझमाड़ के कुंडला पंचायत में इन दिनों वैसा ही मंजर है जहां बारिश ने किसानों को परेशान कर रखा है किसानों के 20 एकड़ जमीन को डुबो दिया है फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। बीते कुछ दिनों में भारी बारिश होने से अबूझमाड़ कुंडला के किसानों की लगभग 20 एकड़ फसल बर्बाद हो गई है लगातार बारिश के कारण किसानों की खेतों में पानी ही पानी भरा होने से खेतों में फसल के ऊपर मिट्टी व रेट फसल को दबा दिया है मिट्टी के पड़ जाने से फसल बर्बाद हो गई है कई खेत में तो तालाब जैसा नजारा बना हुआ है जिसके कारण किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है यहां के किसान फसल के भरोसे ही अपनी जीविका करते हैं इनके पास ना ही कोई रोजगार है नहीं कोई और काम बारिश की पानी के भरोसे ही कृषि करते हैं। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता पिछले वर्ष भी यहां के किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी जिसका माउजर इन्हें नहीं मिला था। बाइक गिल्लू राम कुमेटी सरपंच पगडी में बाईट राजू कुमेटी ग्रामीण टीशर्ट में बाईट कमलू राम


Body:cg_nyp_01_bhari_barish_me_fasal_chaupat_CG10020


Conclusion:cg_nyp_01_bhari_barish_me_fasal_chaupat_CG10020
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.