ETV Bharat / bharat

केरल : महिला विधायक ने पोस्ट किया विवादित नक्शा, शिकायत दर्ज - विवादित नक्शा

केरल की महिला विधायक पर बिना कश्मीर के भारत का मानचित्र पोस्ट किए जाने का आरोप लगा है. विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, हालांकि उनका कहना है कि भूलवश यह मानचित्र पोस्ट किया गया.

mla-lands-in-trouble-for-posting-india-map-without-kashmir
महिला विधायक ने बगैर कश्मीर के भारत का नक्शा किया पोस्ट
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:01 AM IST

अलप्पुझा/तिरुवनंतपुरम : स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश में बिना कश्मीर के भारत का मानचित्र पोस्ट करने पर अरूर की विधायक शनिमोल उस्मान के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

माकपा की अरूर इकाई ने यह शिकायत दर्ज कराई है.

जिले के पुलिस प्रमुख पी एस साबू ने कहा कि हमें विधायक के विरूद्ध शिकायत मिली है और हम उसकी जांच कर रहे हैं.

माकपा ने एक बयान में कहा कि उस्मान ने बिना कश्मीर के मानचित्र प्रकाशित कर संविधान की शपथ का उल्लंघन किया है.

हालांकि विधायक के फेसबुक पेज के एडमिनिस्ट्रेटर ने यह कहते हुए खेद जताया कि बिना कश्मीर वाला मानचित्र भूलवश पोस्ट किया गया था.

अलप्पुझा/तिरुवनंतपुरम : स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश में बिना कश्मीर के भारत का मानचित्र पोस्ट करने पर अरूर की विधायक शनिमोल उस्मान के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

माकपा की अरूर इकाई ने यह शिकायत दर्ज कराई है.

जिले के पुलिस प्रमुख पी एस साबू ने कहा कि हमें विधायक के विरूद्ध शिकायत मिली है और हम उसकी जांच कर रहे हैं.

माकपा ने एक बयान में कहा कि उस्मान ने बिना कश्मीर के मानचित्र प्रकाशित कर संविधान की शपथ का उल्लंघन किया है.

हालांकि विधायक के फेसबुक पेज के एडमिनिस्ट्रेटर ने यह कहते हुए खेद जताया कि बिना कश्मीर वाला मानचित्र भूलवश पोस्ट किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.