नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने GATE 2021 के आवेदन पत्र में परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक छात्र 28 अक्टूबर, 2020 से 13 नवंबर, 2020 तक परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं.
संस्थान ने छात्रों के लिए GATE 2021 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर, 2020 कर दी गई है.
GATE 2021 पंजीकरण पूरा करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitb.ac.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से गेट 2021 के आवेदन भी पूरा कर सकते हैं.
Registration - https://appsgate.iitb.ac.in/
Schedule - https://appsgate.iitb.ac.in/
गेट 2021 : 30 सितंबर तक करें आवेदन, नहीं तो देनी पड़ेगी लेट फीस
परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, Multiple Select Questions और Numerical Answer Type (NAT) प्रश्न शामिल होंगे.
GATE 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि GATE 2021 परीक्षा के प्राप्त किए गए अंक तीन साल के लिए मान्य होंगे.
GATE 2021 परीक्षा IIT सहित संस्थानों में दी जाने वाली कला, विज्ञान और वाणिज्य धाराओं में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रस्तुत स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. GATE 2021 की परीक्षाएं पांच फरवरी, 2021 से आयोजित होने वाली हैं.