लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हादसा होने की खबर मिली है. उतरौला तहसील क्षेत्र के नयानगर विशुनपुर में एक स्कूल भवन में अचानक करंट उतर आया. इस हादसे में कम से कम 50 छात्र-छात्राओं के घायल होने की खबर है. कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है.
नयानगर विशुनपुर परिषदीय स्कूल की इमारत में करंट उतरने के बाद जख्मी हुए लोगों का इलाज सीएचसी व निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.
बता दें, स्कूल की छत से गुजरने वाली 11 हजार केवीए की हाइटेंशन तार के टूटने के कारण बिल्डिंग और ग्राउंड में करंट उतरने लगा. MDM (मिड डे मील) खाने के बाद बच्चे खेल रहे थे. इस कारण बच्चों की संख्या अधिक थी और कई बच्चे इस करंट की चपेट में आ गए.
घटना के बारे में सीएचसी अधीक्षक डा. चंद्र प्रकाश ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. प्रधानाध्यापिका ज्ञानेश्वरी गुप्ता ने बताया कि सोमवार लगभग 12 बजे स्कूल के ऊपर से गुजर रहे बिजली का तार टूट कर बिल्डिंग पर गिर गया.
उन्होंने बताया कि उसके बाद कक्षों में बैठे और ग्राउंड में खेल रहे बच्चे करंट की चपेट में आ गए और तड़पने लगे. शोरगुल के बाद ग्रामीण अपने बच्चों को निकाल कर अस्पताल की तरफ भागने लगे.
पढ़ें: असम जलप्रलयः सांसदों ने किया प्रदर्शन, बाढ़ को राष्ट्रीय समस्या घोषित करने की मांग
बता दें, करंट की चपेट में आने से मानसी (4), सरिता (7), गोपाल (8), कीमती सिंह (7), नीतू (5), ताहिर (9), रिवान, रिया, ताहिरा, गुलाम मुहम्मद, विक्रम गंभीर रूप से जख्मी हैं.
एसडीओ पीएस श्रीवास्तव का कहना है कि रोस्टिंग के बाद जैसे ही चमरूपुर फीडर की सप्लाई शुरू की गई वैसे ही तार टूट कर गिर गया था. टूटने के साथ ही सप्लाई स्वत: बंद हो गई है. तार को हटाकर दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा है.
वहीं इस मामले पर बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मेडिकल सहायता व अन्य सहायता को उपलब्ध करवाया गया है.
उन्होंने कहा कि एक कुली को सस्पेंड कर दिया गया है और एक लाइनमैन को टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं उतरौला के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. सभी बच्चे आउट आफ डेंजर है. उन्होंने कहा कि कार्यवाही तेजी से की जा रही है.