नई दिल्ली : कोरोना महामारी के तेज फैलाव के बीच भारत में लगातार दूसरे दिन लगभग 35 हजार नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इस क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान 34,884 नए मामले सामने आए और 671 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 10,38,716 तक जा पहुंचे हैं और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,58,692 हो गई है जबकि कुल संक्रमितों में 6,53,751 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर शुक्रवार (63.33 फीसदी) के मुकाबले थोड़ी कम हुई है और मौजूदा दर 62.94 प्रतिशत है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर शुक्रवार (2.55 फीसदी) की अपेक्षा तनिक और कम होकर 2.53 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,92,589) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,60,907), दिल्ली (1,20,107), कर्नाटक (55,115), गुजरात (46,430), उत्तर प्रदेश (45,163), तेलंगाना (42,496), आंध्र प्रदेश (40,646), पश्चिम बंगाल (38,011) और राजस्थान (27,789) हैं.
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 11,452 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,571), तमिलनाडु (2,315), गुजरात (2,106), कर्नाटक (1,147), उत्तर प्रदेश (1,084), पश्चिम बंगाल (1,049), मध्य प्रदेश (697), राजस्थान (546) व आंध्र प्रदेश (534) हैं.