हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पर निशाना साधा है. उन्होंने कानपुर एनकाउंटर के लिए योगी की नीतियों पर हमला बोला है.
बता दें, उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. ओवैसी ने कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार की 'ठोक देंगे' नीति का ही नतीजा है.
उन्होंने कहा कि कानपुर में जो हुआ उसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. योगी सरकार ने 'ठोक देंगे' नीति के नाम पर एनकाउंटर शुरू कर दिए हैं.
ओवैसी ने मुख्यमंत्री से अपील की कि उन्हें 'ठोक देंगे' नीति को बदलना होगा.
उन्होंने कहा कि बंदूक के दम पर राज्य या देश को नहीं चलाया जा सकता. राज्य और देश को संविधान के नियमों और कानून के आधार पर चलाया जाना चाहिए. 'ठोक देंगे' नीति की वजह से ही विकास दूबे जैसे अपराधी ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को यह सुनिश्चित करना चाहिए की उस हत्यारे को जिंदा पकड़ा जाए.
ओवैसी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के हत्यारे को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की जानी चाहिए. उन्हें अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, तभी लोकतंत्र और संविधान की जीत होगी.