ETV Bharat / bharat

PLGA Week Of Naxalites In Bastar: नक्सलियों का PLGA सप्ताह, माओवादियों ने बुलाया बस्तर बंद, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां - तेलंगाना और छत्तीसगढ़ बॉर्डर

PLGA Week Of Naxalites In Bastar नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह की शुरुआत कर दी है. इस PLGA सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने बस्तर बंद का भी आह्वान किया है. जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. बस्तर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. Naxal Foundation Day

PLGA Week Of Naxalites In Bastar
नक्सलियों का PLGA सप्ताह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 6:03 PM IST

नक्सलियों का PLGA सप्ताह

बस्तर: नक्सली हर साल की तरह इस साल भी PLGA सप्ताह मना रहे हैं. 21 सितंबर से 27 सितंबर तक नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA ) ने स्थापना दिवस मनाने का भी ऐलान किया है. जिसकी शुरुआत हो गई है. इस दौरान नक्सलियों ने बस्तर में बंद का आह्वान किया है. इस सप्ताह को सफल बनाने के लिए बस्तर संभाग के अंदरुनी इलाकों में पर्चे फेंके गए हैं. जिसमें नक्सलियों ने स्थापना दिवस को लेकर कई बड़ी बातों का ऐलान किया है.

सुकमा में नक्सलियों ने फेंके पर्चे (PLGA Week) : इस दौरान सुकमा के इंजरम भेज्जी मार्ग पर नक्सलियों ने पर्चा फेंका है. जिसमें नक्सली संगठन की स्थापना दिवस की 19वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों की तरफ से की गई इस घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. ट्रेनों के ऑपरेशन को लेकर भी एहतियात बरते जा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से विशाखापट्टनम किरंदुल में यात्री ट्रेनों के संचालन पर सतर्कता बरती जा रही है. ट्रेनों को किरंदुल नहीं भेजने का फैसला किया गया है. पीएलजीए सप्ताह के दौरान ट्रेनों के संचालन को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है.

"पीएलजीए सप्ताह के तहत नक्सलियों के बस्तर बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन को संचालित किया जा रहा है. नक्सली हिंसा को रोकने की तैयारी की गई है. तेलंगना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. छत्तीसगढ़ से तेलंगाना जाने वाली गाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से रोका जा रहा है. रात दस बजे के बाद इस इलाके से वाहन नहीं भेजने का फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना पुलिस दोनों राज्यों के बीच रात में चलने वाली गाड़ियों को लेकर बात भी कर रही है": सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

क्या बस्तर में होनी थी बड़ी नक्सली साजिश! भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ सप्लायर गिरफ्तार
SPECIAL : नक्सलियों की हाईटेक साजिश, अब अपना रहे ये तरीका
Dantewada Police Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो इनामी महिला नक्सली ढेर

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नक्सली: पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इससे पहले नक्सलियों ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर यात्री बसों को नुकसान पहुंचाया था. नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां और छत्तीसगढ़ पुलिस मुस्तैद है. नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर खुफिया एजेंसिया भी अलर्ट हैं.

नक्सलियों का PLGA सप्ताह

बस्तर: नक्सली हर साल की तरह इस साल भी PLGA सप्ताह मना रहे हैं. 21 सितंबर से 27 सितंबर तक नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA ) ने स्थापना दिवस मनाने का भी ऐलान किया है. जिसकी शुरुआत हो गई है. इस दौरान नक्सलियों ने बस्तर में बंद का आह्वान किया है. इस सप्ताह को सफल बनाने के लिए बस्तर संभाग के अंदरुनी इलाकों में पर्चे फेंके गए हैं. जिसमें नक्सलियों ने स्थापना दिवस को लेकर कई बड़ी बातों का ऐलान किया है.

सुकमा में नक्सलियों ने फेंके पर्चे (PLGA Week) : इस दौरान सुकमा के इंजरम भेज्जी मार्ग पर नक्सलियों ने पर्चा फेंका है. जिसमें नक्सली संगठन की स्थापना दिवस की 19वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों की तरफ से की गई इस घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. ट्रेनों के ऑपरेशन को लेकर भी एहतियात बरते जा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से विशाखापट्टनम किरंदुल में यात्री ट्रेनों के संचालन पर सतर्कता बरती जा रही है. ट्रेनों को किरंदुल नहीं भेजने का फैसला किया गया है. पीएलजीए सप्ताह के दौरान ट्रेनों के संचालन को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है.

"पीएलजीए सप्ताह के तहत नक्सलियों के बस्तर बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन को संचालित किया जा रहा है. नक्सली हिंसा को रोकने की तैयारी की गई है. तेलंगना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. छत्तीसगढ़ से तेलंगाना जाने वाली गाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से रोका जा रहा है. रात दस बजे के बाद इस इलाके से वाहन नहीं भेजने का फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना पुलिस दोनों राज्यों के बीच रात में चलने वाली गाड़ियों को लेकर बात भी कर रही है": सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

क्या बस्तर में होनी थी बड़ी नक्सली साजिश! भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ सप्लायर गिरफ्तार
SPECIAL : नक्सलियों की हाईटेक साजिश, अब अपना रहे ये तरीका
Dantewada Police Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो इनामी महिला नक्सली ढेर

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नक्सली: पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इससे पहले नक्सलियों ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर यात्री बसों को नुकसान पहुंचाया था. नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां और छत्तीसगढ़ पुलिस मुस्तैद है. नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर खुफिया एजेंसिया भी अलर्ट हैं.

Last Updated : Sep 23, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.