सूरत: बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री गुजरात के अलग-अलग शहरों में 10 दिनों तक दिव्य दरबार लगाएंगे और कथा करेंगे. इसी के साथ सूरत के नीलगिरि मैदान में आज बाबा बागेश्वर का पहला दिव्य दरबार शुरू हो गया. मंच पर पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री ने पूजा की और लोगों का अभिवादन किया. बाबा को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग आए थे.
इसी बीच बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री ने व्याख्यान दिया. उन्होंने व्याख्यान की शुरुआत करते हुए गुजराती में कहा केम छो... और गुजरात के लोगों की प्रशंसा की. उन्होंने मंच से बयान दिया कि जब गुजरात के लोग इस तरह इकट्ठा होंगे तो भारत क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना दिया जाएगा. भारत हिन्दू राष्ट्र था, है और रहेगा. जो कहते थे कि ईश्वर नहीं है, शक्तियाँ नहीं हैं, ये सब विधर्मी हैं.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वरधाम में दिव्य दरबार के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है, जिसके तहत आज कई लोगों ने बाबा बागेश्वर के समक्ष अपनी समस्या रखी. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में प्रवेश करने के बाद कीर्तिदान गढ़वी का भी कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम के दौरान सीआर पाटिल समेत कई नेता मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि नीलगिरि मैदान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय दरबार में बाबा को उनके गुजरात दौरे के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. उस समय बाबा जिस स्थान पर दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बाबा के दरबार की सुरक्षा के लिए एक ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, 2 डीसीपी, 4 एसीपी रैंक के अधिकारी तैनात हैं. तो 400 से ज्यादा पुलिस कर्मी, 700 होमगार्ड के जवान भी अलर्ट पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें: