(ARIES) मेष राशि : चंद्रमा आज 08 जून 2023 बृहस्पतिवार को मकर राशि में है. यह आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. ऑफिस या व्यवसाय में अधिकारियों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो सकती है. सरकारी लाभ मिलने की संभावना है. ऑफिस से संबंधित काम के लिए यात्रा करनी पडे़गी. काम का भार बढ़ सकता है.
वृषभ राशि (TAURUS)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को मकर राशि में है. यह आपकी राशि से नवें भाव में होगा. आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए अच्छा प्रतीत हो रहा है. वे नई योजनाएं बना सकेंगे. नए बिजनेस में भी आर्थिक लाभ की संभावना है. आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. अत्यधिक काम के कारण आप थकान महसूस करेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
चंद्रमा आज मकर राशि में है. यह आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. नए काम की शुरुआत आज बिल्कुल ना करें. खर्च अधिक होगा. धन की कमी महसूस हो सकती है. नेगेटिव विचारों से दूर रहें. विद्यार्थियों को अपना असाइनमेंट पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करना होगी.
कर्क राशि (CANCER)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को मकर राशि में है. यह आपकी राशि से सातवें भाव में होगा. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना अधिक है. भागीदारों से भी लाभ होगा. छोटी यात्रा या पर्यटन का आयोजन हो सकता है. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा.
सिंह राशि (LEO)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को मकर राशि में है. यह आपकी राशि से छठे भाव में होगा. व्यवसाय में सहकर्मियों का सहयोग आज नहीं के बराबर मिलेगा. अधिकारियों से विवाद ना करें. श्रमपूर्वक किए गए काम का परिणाम उचित नहीं मिलने से मन पर निराशा छायी रहेगी.
कन्या राशि (VIRGO)
चंद्रमा बृहस्पतिवार को मकर राशि में है. यह आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा. निवेश करने से पहले आपको कई बार सोचना होगा. मन में खिन्नता का अनुभव होगा. दोपहर के बाद कार्यस्थल पर आपके लिए अच्छा समय रहेगा. आज विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है.
तुला राशि (LIBRA)
चंद्रमा आज बृहस्पतिवार को मकर राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. संपत्ति से संबंधित कामों में सावधानी बरतें. कहीं घूमने जाने की योजना को आज हर संभव टालने का प्रयास करें. सामाजिक रूप से अपमानित होना पड़ सकता है. विवाद टालें. हो सके तो आज ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
चंद्रमा आज मकर राशि में है. यह आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. कार्य सफलता, आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि के लिए अच्छा दिन है. नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. विद्यार्थियों का मन भी आज पढ़ाई में लगेगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
चंद्रमा आज मकर राशि में है. यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. आपका आज का दिन मध्यम फलदायी साबित होगा. व्यर्थ धन खर्च और कार्यभार आपके मन को चितिंत रखेंगे. कार्यस्थल पर आपका मन नहीं लगेगा. हो सकता है आपको आज अपना टारगेट पूरा करने में दूसरों से मदद लेने की जरूरत पड़ जाएं.
मकर राशि (CAPRICORN)
चंद्रमा आज मकर राशि में है. यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा. आज दिन की शुरुआत ईश्वर स्मरण से होने से मन प्रफुल्लित रहेगा. आपके काम से अधिकारी संतुष्ट होंगे. आपके काम आज सरलता से पूरे होंगे. आप अनुकूल स्थिति का लाभ ले सकेंगे. नौकरी और व्यापार के स्थान पर आपका प्रभाव बना रहेगा.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
बृहस्पतिवार को चंद्रमा, मकर राशि में है. यह आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. आज किसी का पक्ष ना लें. पैसे के लेन-देन से परहेज करें. खर्च में वृद्धि होगी. क्रोध को नियंत्रण में रखना पड़ेगा. ऐसा न हो कि किसी का भला करने में आफत को गले लगा बैठे. दुर्घटना होने का भय रहेगा. आपको वाहन आदि का उपयोग बेहद ध्यान से करना चाहिए.
मीन राशि (PISCES)
चंद्रमा आज मकर राशि में है. यह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. आज आपके लिए लाभदायक दिन है. नौकरी और व्यवसाय में लाभ मिलेगा. मित्रों के साथ किसी पर्यटनस्थल की सैर कर सकते हैं. स्मिक धन लाभ होगा. कारोबार में मित्रों से सहयोग मिलेगा.