चेन्नई: अरुणाचल प्रदेश के 24 वर्षीय किकबॉक्सर योरा ताडे (Kickboxer Yora Tade dies of brain injury) की मंगलवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. योरा ताडे को 21 अगस्त को चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल में सिर पर गंभीर चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
ताडे को उनके प्रतिद्वंद्वी किकबॉक्सर, महाराष्ट्र के केशव मुडेल के पंच से बचने की कोशिश करते हुए उनके सिर पर गंभीर चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वह गिर पड़े थे. उन्हें तत्कला प्राथमिक उपचार दिया गया और अपोलो अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी ब्रेन सर्जरी की. बाद में उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उनकी निगरानी की. लेकिन इलाज का कोई कोई असर नहीं हुआ और मंगलवार को ताडे की मौत हो गई.
किकबॉक्सर की मौत के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें, चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें- सोनाली फोगाट मौत मामला, जांच के लिए महिला आयोग की टीम गोवा पहुंची