ETV Bharat / bharat

Appeal of surrendered Naxalites : दंतेवाड़ा में नक्सलियों का सरेंडर, दूसरे नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील - dantewada News

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के सामने 26 जनवरी के अवसर पर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इस सरेंडर के बाद नक्सलियों ने दूसरे नक्सली जो अब भी जंगलों में भटक रहे हैं उनसे सरेंडर करने की अपील की है.आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पुलिस की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर ये फैसला लिया है.

Dantewada naxalites appealed
दंतेवाड़ा में सरेंडर नक्सलियों की अपील
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 1:52 PM IST

दंतेवाड़ा में सरेंडर नक्सलियों की अपील

दंतेवाड़ा :74वें गणतंत्र दिवस के दिन छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और अच्छा जीवन जीने की इच्छा जताई. मुख्यधारा में घर वापसी के बाद सभी समर्पित नक्सलियों को पुलिस अधिकारियों ने तिरंगा भेंट किया. इस दौरान समर्पित नक्सलियों ने भारत माता जिंदाबाद के नारे भी लगाए. आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों ने मुख्यधारा से भटके अपने भाइयों से अपील की वो भी पुलिस प्रशासन की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करें और अपने परिवार के साथ एक अच्छा जीवन व्यतीत करें.

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने अपने परिवार के साथ मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से अपने स्थानीय भाषा गोंडी में अपील की कि ''वो भी उनकी तरह पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर जिले के विकास कार्यों में सहयोग करें और अपने परिवार के साथ अच्छा जीवन व्यतीत करें.''

समर्पित नक्सलियों ने बताया कि '' वह जब नक्सली संगठन में जुड़ कर नक्सलियों के लिए काम कर रहे थे तो उन्हें किस प्रकार की परेशानियां आई. उन्हें अपने परिवार से नहीं मिलने दिया जाता था. साथ ही साथ नक्सली विचारधारा के तहत विकास कार्यों में बाधा पहुंचाया करते थे. सड़क काटना, बैनर पोस्टर बांटना, पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने जैसे काम में सम्मिलित थे.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों के गढ़ में पहुंची बिजली

लेकिन पुलिस प्रशासन की नीति से प्रभावित होकर आज आत्मसमर्पण कर अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अपने भाइयों से भी अपील करते हैं कि 'पुलिस प्रशासन की नीति से प्रभावित होकर वह भी आत्मसमर्पण कर अच्छा जीवन व्यतीत करें.'पुलिस अधीक्षक एसपी तिवारी ने भी बताया कि ''पुलिस प्रशासन लगातार मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से अपील कर रही हैं कि वह घर वापसी कर आत्मसमर्पण करें और देश के विकास कार्यों में भागीदारी दें. जिसके लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है.''


दंतेवाड़ा में सरेंडर नक्सलियों की अपील

दंतेवाड़ा :74वें गणतंत्र दिवस के दिन छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और अच्छा जीवन जीने की इच्छा जताई. मुख्यधारा में घर वापसी के बाद सभी समर्पित नक्सलियों को पुलिस अधिकारियों ने तिरंगा भेंट किया. इस दौरान समर्पित नक्सलियों ने भारत माता जिंदाबाद के नारे भी लगाए. आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों ने मुख्यधारा से भटके अपने भाइयों से अपील की वो भी पुलिस प्रशासन की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करें और अपने परिवार के साथ एक अच्छा जीवन व्यतीत करें.

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने अपने परिवार के साथ मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से अपने स्थानीय भाषा गोंडी में अपील की कि ''वो भी उनकी तरह पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर जिले के विकास कार्यों में सहयोग करें और अपने परिवार के साथ अच्छा जीवन व्यतीत करें.''

समर्पित नक्सलियों ने बताया कि '' वह जब नक्सली संगठन में जुड़ कर नक्सलियों के लिए काम कर रहे थे तो उन्हें किस प्रकार की परेशानियां आई. उन्हें अपने परिवार से नहीं मिलने दिया जाता था. साथ ही साथ नक्सली विचारधारा के तहत विकास कार्यों में बाधा पहुंचाया करते थे. सड़क काटना, बैनर पोस्टर बांटना, पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने जैसे काम में सम्मिलित थे.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों के गढ़ में पहुंची बिजली

लेकिन पुलिस प्रशासन की नीति से प्रभावित होकर आज आत्मसमर्पण कर अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अपने भाइयों से भी अपील करते हैं कि 'पुलिस प्रशासन की नीति से प्रभावित होकर वह भी आत्मसमर्पण कर अच्छा जीवन व्यतीत करें.'पुलिस अधीक्षक एसपी तिवारी ने भी बताया कि ''पुलिस प्रशासन लगातार मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से अपील कर रही हैं कि वह घर वापसी कर आत्मसमर्पण करें और देश के विकास कार्यों में भागीदारी दें. जिसके लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है.''


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.