ETV Bharat / bharat

बंगाल में अमित शाह ने तीन बीघा गलियारे का दौरा किया, बीएसएफ के जवानों से मिले - अमित शाह बीएसएफ के जवानों से मिले

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार स्थित 'तीन बीघा' गलियारे का आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के अफसरों और जवानों से बातचीत की.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : May 6, 2022, 6:06 PM IST

कूच बिहार : केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार स्थित 'तीन बीघा' गलियारे का निरीक्षण किया और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों-जवानों से सुरक्षा संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. दो दिवसीय यात्रा पर बंगाल पहुंचे शाह ने जीकाबारी सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों के साथ भी कुछ समय बिताया और उनके अनुभवों के बारे में जाना.

शाह ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के तीन बीघा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर 'जीरो प्वाइंट' पर बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की. मैं इस संवेदनशील क्षेत्र की रक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों को बधाई देता हूं.' उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया. गृह मंत्री ने कहा कि पूरे देश को जवानों के समर्पण और कर्तव्य निष्ठा पर गर्व है.

उन्होंने बृहस्पतिवार को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरबन क्षेत्र के हिंगलगंज में बीएसएफ की तैरती सीमा चौकियों (बीओपी) और एक नाव एम्बुलेंस का शुभारंभ किया था. गृह मंत्री ने हरिदासपुर में 'मैत्री संग्रहालय' की भी आधारशिला रखी थी. यह संग्रहालय वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बीएसएफ की बहादुरी से लोगों को परिचित करवाएगा.

ये भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह का प.बंगाल दौरा, लंबे समय बाद BSF को मिला वाटर एंबुलेंस

(पीटीआई-भाषा)

कूच बिहार : केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार स्थित 'तीन बीघा' गलियारे का निरीक्षण किया और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों-जवानों से सुरक्षा संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. दो दिवसीय यात्रा पर बंगाल पहुंचे शाह ने जीकाबारी सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों के साथ भी कुछ समय बिताया और उनके अनुभवों के बारे में जाना.

शाह ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के तीन बीघा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर 'जीरो प्वाइंट' पर बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की. मैं इस संवेदनशील क्षेत्र की रक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों को बधाई देता हूं.' उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया. गृह मंत्री ने कहा कि पूरे देश को जवानों के समर्पण और कर्तव्य निष्ठा पर गर्व है.

उन्होंने बृहस्पतिवार को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरबन क्षेत्र के हिंगलगंज में बीएसएफ की तैरती सीमा चौकियों (बीओपी) और एक नाव एम्बुलेंस का शुभारंभ किया था. गृह मंत्री ने हरिदासपुर में 'मैत्री संग्रहालय' की भी आधारशिला रखी थी. यह संग्रहालय वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बीएसएफ की बहादुरी से लोगों को परिचित करवाएगा.

ये भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह का प.बंगाल दौरा, लंबे समय बाद BSF को मिला वाटर एंबुलेंस

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.