ETV Bharat / bharat

Rajnandgaon Parivartan Sankalp Mahasabha: राजनांदगांव में अमित शाह ने बिरनपुर हिंसा पर भूपेश सरकार को घेरा, कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप - तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

Rajnandgaon Parivartan Sankalp Mahasabha राजनांदगाव में परिवर्तन संकल्प महासभा में पूर्व सीएम रमन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जमकर बरसे. दोनों नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है. अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है.

Rajnandgaon Parivartan Sankalp Mahasabha
राजनांदगांव में अमित शाह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 6:36 PM IST

अमित शाह ने बिरनपुर हिंसा पर भूपेश सरकार को घेरा

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा और रमन सिंह सहित चार भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही अमित शाह ने अउ नई सहिबो बदल के रहिबो का नारा लगाया.

कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति: अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने राजनांदगांव में बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि" वोट बैंक के लिए कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति अपनाती है. अगर कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटेगी तो वह तुष्टिकरण की राजनीति जारी रखेगी. बघेल सरकार ने दिल्ली तक भ्रष्टाचार की श्रंखला बनाई है.अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो हम भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे और उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा"

  • छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है।
    राजनांदगाँव में @drramansingh जी के नामांकन से पूर्व आयोजित 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित कर रहा हूँ।#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा https://t.co/hxrRsm7KYg

    — Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपेश बघेल सरकार पर गंभीर आरोप: अमित शाह ने बिरनपुर हिंसा को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. शाह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया. भाजपा ने तय किया है कि भुनेश्वर साहू के हत्यारों को सजा दिलवाएंगे, इसलिए उनके पिता ईश्वर साहू को साजा से उम्मीदवार बनाया है. ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर की 6 अप्रैल 2023 को बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो गुटों की झड़प के बाद हत्या हो गई थी.

  • छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है।
    राजनांदगाँव में @drramansingh जी के नामांकन से पूर्व आयोजित 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित कर रहा हूँ।#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा https://t.co/hxrRsm7KYg

    — Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ का भविष्य चुनने का चुनाव, रमन सिंह की तारीफ की: अमित शाह ने दावा किया कि 3 दिसंबर को कमल खिलने वाला है. भाजपा ने हर क्षेत्र में विकास किया है. छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य की भाषा का दर्जा देने का काम भी भाजपा ने किया है. किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज से मुक्त कराने का काम रमन सरकार ने किया है. देश भर में सबसे अच्छी पीडीएस की व्यवस्था छत्तीसगढ़ में लागू हुई और रमन सिंह को चाउर वाले बाबा कहकर बुलाया गया. छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए भाजपा ने कई विकास कार्य किए. शाह ने दावा किया कि यह चुनाव विधायक चुनने का नहीं, बल्कि मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम भविष्य बनाने का चुनाव है.

Raman Singh Nomination: राजनांदगांव में रमन सिंह का नॉमिनेशन, परिवर्तन संकल्प महासभा में अमित शाह
TS Singh Deo On Voting Percentage: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पर टीएस सिंहदेव ने जताई चिंता, जानिए क्यों
Rajnandgaon Election Fight : राजनांदगांव में रमन सिंह को टक्कर देंगे गिरीश देवांगन, टिकट मिलते ही खुद को बताया राजनांदगांव का राम, रमन बोले फर्क नहीं पड़ता

छत्तीसगढ़ में कटकी और बटकी की सरकार: अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस का एटीएम है. यह घोटालों की सरकार है. भूपेश बघेल की सरकार में सिर्फ गांधी परिवार खुशहाल है.अमित शाह ने यह सवाल भी किया कि भुनेश्वर साहू को न्याय मिलना चाहिए या नहीं? जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनसे पाई-पाई वसूलेंगे. भूपेश बघेल की सरकार कटकी और बटकी की सरकार है. यहां 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में अधिकारी जेल में हैं. साढ़े पांच सौ करोड़ का कोयला घोटला भी हुआ. यहां विकास करने वाली सरकार की जरूरत है.शाह ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी. शाह ने दावा किया कि हमने नक्सलवाद पर नकेल कसी.

भाजपा की गिनाई उपलब्धियां: अमित शाह ने भाजपा शासनकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं. शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए कई फैसले लिए गए. 150 दिन तक रोजगार देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बनाया. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.

अमित शाह ने बिरनपुर हिंसा पर भूपेश सरकार को घेरा

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा और रमन सिंह सहित चार भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही अमित शाह ने अउ नई सहिबो बदल के रहिबो का नारा लगाया.

कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति: अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने राजनांदगांव में बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि" वोट बैंक के लिए कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति अपनाती है. अगर कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटेगी तो वह तुष्टिकरण की राजनीति जारी रखेगी. बघेल सरकार ने दिल्ली तक भ्रष्टाचार की श्रंखला बनाई है.अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो हम भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे और उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा"

  • छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है।
    राजनांदगाँव में @drramansingh जी के नामांकन से पूर्व आयोजित 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित कर रहा हूँ।#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा https://t.co/hxrRsm7KYg

    — Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपेश बघेल सरकार पर गंभीर आरोप: अमित शाह ने बिरनपुर हिंसा को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. शाह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया. भाजपा ने तय किया है कि भुनेश्वर साहू के हत्यारों को सजा दिलवाएंगे, इसलिए उनके पिता ईश्वर साहू को साजा से उम्मीदवार बनाया है. ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर की 6 अप्रैल 2023 को बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो गुटों की झड़प के बाद हत्या हो गई थी.

  • छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है।
    राजनांदगाँव में @drramansingh जी के नामांकन से पूर्व आयोजित 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित कर रहा हूँ।#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा https://t.co/hxrRsm7KYg

    — Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ का भविष्य चुनने का चुनाव, रमन सिंह की तारीफ की: अमित शाह ने दावा किया कि 3 दिसंबर को कमल खिलने वाला है. भाजपा ने हर क्षेत्र में विकास किया है. छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य की भाषा का दर्जा देने का काम भी भाजपा ने किया है. किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज से मुक्त कराने का काम रमन सरकार ने किया है. देश भर में सबसे अच्छी पीडीएस की व्यवस्था छत्तीसगढ़ में लागू हुई और रमन सिंह को चाउर वाले बाबा कहकर बुलाया गया. छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए भाजपा ने कई विकास कार्य किए. शाह ने दावा किया कि यह चुनाव विधायक चुनने का नहीं, बल्कि मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम भविष्य बनाने का चुनाव है.

Raman Singh Nomination: राजनांदगांव में रमन सिंह का नॉमिनेशन, परिवर्तन संकल्प महासभा में अमित शाह
TS Singh Deo On Voting Percentage: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पर टीएस सिंहदेव ने जताई चिंता, जानिए क्यों
Rajnandgaon Election Fight : राजनांदगांव में रमन सिंह को टक्कर देंगे गिरीश देवांगन, टिकट मिलते ही खुद को बताया राजनांदगांव का राम, रमन बोले फर्क नहीं पड़ता

छत्तीसगढ़ में कटकी और बटकी की सरकार: अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस का एटीएम है. यह घोटालों की सरकार है. भूपेश बघेल की सरकार में सिर्फ गांधी परिवार खुशहाल है.अमित शाह ने यह सवाल भी किया कि भुनेश्वर साहू को न्याय मिलना चाहिए या नहीं? जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनसे पाई-पाई वसूलेंगे. भूपेश बघेल की सरकार कटकी और बटकी की सरकार है. यहां 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में अधिकारी जेल में हैं. साढ़े पांच सौ करोड़ का कोयला घोटला भी हुआ. यहां विकास करने वाली सरकार की जरूरत है.शाह ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी. शाह ने दावा किया कि हमने नक्सलवाद पर नकेल कसी.

भाजपा की गिनाई उपलब्धियां: अमित शाह ने भाजपा शासनकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं. शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए कई फैसले लिए गए. 150 दिन तक रोजगार देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बनाया. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.

Last Updated : Oct 16, 2023, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.