ETV Bharat / bharat

पंजाब में AAP रचेगी इतिहास, स्पीकर का पद महिला को देने पर विचार

पंजाब एसेंबली की महिला स्पीकर के तौर पर विधायक सरबजीत कौर का नाम आगे चल रहा है. हालांकि इस दौड़ में एक और महिला विधायक भी शामिल हैं. ये नाम है बलजिंदर कौर (Baljinder Kaur) का है. सरबजीत कौर पंजाब विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनने की रेस में आगे हैं, हालांकि सरबजीत कौर का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है.

Punjab assembly likely to get first woman speaker!
पंजाब में AAP एक बार फिर रचेगी इतिहास
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:28 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) ने 92 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. 16 मार्च को भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार के गठन के साथ ही आम आदमी पार्टी एक और इतिहास रच सकती है. दरअसल आम आदमी पार्टी की विधायक सरबजीत कौर (Saravjit Kaur Manuke) पंजाब की पहली महिला स्पीकर बन सकती है.

पंजाब एसेंबली की महिला स्पीकर के तौर पर विधायक सरबजीत कौर का नाम आगे चल रहा है. हालांकि इस दौड़ में एक और महिला विधायक भी शामिल है. ये नाम है बलजिंदर कौर (Baljinder Kaur) का है. सरबजीत कौर पंजाब विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनने की रेस में आगे हैं, हालांकि सरबजीत कौर का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है. आम आदमी पार्टी बलजिंदर कौर के नाम पर भी विचार कर रही है. यह संभावना इसलिए भी है, क्योंकि दोनों को पांच साल का विधानसभा का तजुर्बा है। जहां सरबजीत कौर माणुके 15वीं विधान सभा में विपक्ष की उप नेता रही हैं, वहीं बलजिंदर कौर शिक्षित महिला विधायक है. पार्टी ने कुल 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था और 11 चुनाव जीत कर विधान सभा पहुंची हैं.

इन्होंने दर्ज की जीत
हॉट सीट अमृतसर ईस्ट से जीवनजोत कौर, शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के विरुध संगरूर से नरिंदर कौर भराज, जगराओं से सरबजीत कौर माणुके, तलवंडी साबो से प्रो. बलजिंदर कौर, बलाचौर से संतोष कुमारी कटारिया, खरड़ से अनमोल गगन मान, लुधियाना साउथ से राजिंदर पाल कौर, मलोट से बलजीत कौर, नकोदर से इंद्रजीत कौर मान, राजपुरा से नीना मित्तल, मोगा से अमनदीप कौर अरोड़ा चुनाव जीती हैं, जबकि कपूरथला से मंजू राणा चुनाव हार गईं.

पढ़ें:पंजाब : अमृतसर नगर निगम के 16 पार्षद 'आप' में शामिल

क्या कहती है पार्टी
हालांकि यह माना जा रहा है कि इस विषय पर भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कनवीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चर्चा हो चुकी है, लेकिन दूसरी ओर अभी पार्टी इस पर खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग का कहना है कि अभी यह चर्चाएं ही हैं और उन्हें पार्टी के ऐसे किसी फैसले के बारे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यदि ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा.

पुरुष प्रधान रहा स्पीकर का पद
पंजाब विधानसभा में स्पीकर का पद अभी तक पुरुष प्रधान ही रहा. अभी तक 19 स्पीकर रहे हैं और कभी किसी महिला को मौका नहीं दिया गया. अब तक के 19 में से 2 स्पीकर आजादी से पहले के और 17 आजादी के बाद के हैं. आज़ादी से पहले साहब उद दीन विर्क और सत्य प्रकाश सिंघा स्पीकर बने थे. आजादी के बाद कपूर सिंह, सत्यपाल, गुरदयाल सिंह ढिल्लो, प्रबोध चंद्र, हरबंस लाल गुप्ता, जोगिंदर सिंह मान, दरबारा सिंह, केवल कृष्ण, रवि इंदर सिंह, बृज भूषण मेहरा, सुरजीत सिंह मिन्हास, हरचरन सिंह अजनाला, हरनाम दास जौहर, दिलबाग सिंह डालेके, चरणजीत सिंह अटवाल, निर्मल सिंह काहलों, राणा केपी सिंह स्पीकर बने.

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) ने 92 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. 16 मार्च को भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार के गठन के साथ ही आम आदमी पार्टी एक और इतिहास रच सकती है. दरअसल आम आदमी पार्टी की विधायक सरबजीत कौर (Saravjit Kaur Manuke) पंजाब की पहली महिला स्पीकर बन सकती है.

पंजाब एसेंबली की महिला स्पीकर के तौर पर विधायक सरबजीत कौर का नाम आगे चल रहा है. हालांकि इस दौड़ में एक और महिला विधायक भी शामिल है. ये नाम है बलजिंदर कौर (Baljinder Kaur) का है. सरबजीत कौर पंजाब विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनने की रेस में आगे हैं, हालांकि सरबजीत कौर का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है. आम आदमी पार्टी बलजिंदर कौर के नाम पर भी विचार कर रही है. यह संभावना इसलिए भी है, क्योंकि दोनों को पांच साल का विधानसभा का तजुर्बा है। जहां सरबजीत कौर माणुके 15वीं विधान सभा में विपक्ष की उप नेता रही हैं, वहीं बलजिंदर कौर शिक्षित महिला विधायक है. पार्टी ने कुल 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था और 11 चुनाव जीत कर विधान सभा पहुंची हैं.

इन्होंने दर्ज की जीत
हॉट सीट अमृतसर ईस्ट से जीवनजोत कौर, शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के विरुध संगरूर से नरिंदर कौर भराज, जगराओं से सरबजीत कौर माणुके, तलवंडी साबो से प्रो. बलजिंदर कौर, बलाचौर से संतोष कुमारी कटारिया, खरड़ से अनमोल गगन मान, लुधियाना साउथ से राजिंदर पाल कौर, मलोट से बलजीत कौर, नकोदर से इंद्रजीत कौर मान, राजपुरा से नीना मित्तल, मोगा से अमनदीप कौर अरोड़ा चुनाव जीती हैं, जबकि कपूरथला से मंजू राणा चुनाव हार गईं.

पढ़ें:पंजाब : अमृतसर नगर निगम के 16 पार्षद 'आप' में शामिल

क्या कहती है पार्टी
हालांकि यह माना जा रहा है कि इस विषय पर भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कनवीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चर्चा हो चुकी है, लेकिन दूसरी ओर अभी पार्टी इस पर खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग का कहना है कि अभी यह चर्चाएं ही हैं और उन्हें पार्टी के ऐसे किसी फैसले के बारे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यदि ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा.

पुरुष प्रधान रहा स्पीकर का पद
पंजाब विधानसभा में स्पीकर का पद अभी तक पुरुष प्रधान ही रहा. अभी तक 19 स्पीकर रहे हैं और कभी किसी महिला को मौका नहीं दिया गया. अब तक के 19 में से 2 स्पीकर आजादी से पहले के और 17 आजादी के बाद के हैं. आज़ादी से पहले साहब उद दीन विर्क और सत्य प्रकाश सिंघा स्पीकर बने थे. आजादी के बाद कपूर सिंह, सत्यपाल, गुरदयाल सिंह ढिल्लो, प्रबोध चंद्र, हरबंस लाल गुप्ता, जोगिंदर सिंह मान, दरबारा सिंह, केवल कृष्ण, रवि इंदर सिंह, बृज भूषण मेहरा, सुरजीत सिंह मिन्हास, हरचरन सिंह अजनाला, हरनाम दास जौहर, दिलबाग सिंह डालेके, चरणजीत सिंह अटवाल, निर्मल सिंह काहलों, राणा केपी सिंह स्पीकर बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.