ETV Bharat / bharat

Navami 2023 : नवमी या दशमी कब करना चाहिए नवरात्रि व्रत का पारण, अवश्य बरतें ये सावधानियां - vrat paran

Navami 2023 : आज सोमवार 23 october को शारदीय नवरात्रि समाप्त हो रहे हैं. जो लोग नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं वो पारण करते समय कुछ सावधानियां अवश्य बरतें. Navami , Mahanavami , saraswati , Siddhidatri Devi , 23 October 2023 Horoscope , Maha Navami , Maa Siddhidatri .

Navami , Mahanavami , saraswati , Siddhidatri Devi , 23 October 2023 Horoscope , Maha Navami , Maa Siddhidatri .
सिद्धिदात्री नवरात्रि
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 11:30 AM IST

Maha Navami : शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर आज 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रहे हैं. नवरात्रि के अंतिम दिन लोग सभी भक्त और आमजन हवन और कन्या पूजन के बाद नवरात्रि व्रत का समापन करते हैं. जो व्यक्ति पिछले 9 दिनों से नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं वो नवरात्रि की समाप्ति के बाद व्रत का पारण करते हैं. ध्यान देने योग्य बात ये है कि नवरात्रि व्रत का पारण करते समय कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए, अन्यथा आपको व्रत के पुण्य का पूर्ण लाभ नहीं मिलेगा.

सबसे पहले जिन भोज्य पदार्थो्ं, पकवानों का भोग माता को लगाया जाएगा और कन्या पूजन में प्रसाद स्वरूप परोसा जाएगा उसको साफ-सुथरा, पूर्ण शुद्धता के साथ बनाना व रखना चाहिए. उसके बाद अब 9 दिनों का व्रत अनुष्ठान करने वाले सभी व्यक्ति हवन और Kanya pujan के बाद प्रसाद स्वरूप भोग को ग्रहण करके अपने व्रत का पारण करेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार व्रत और उसके पारण में सात्विक आहार को प्रधानता दी गई है. संभव हो तो फलों से व्रत का पारण करना चाहिए अथवा व्रत के पारण के लिए हल्के सुपाच्य अन्न का प्रयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

23 October 2023 Rashifal : मां सिद्धिदात्री की कृपा से इन राशियों के काम होंगे सिद्ध, मिलेगी बड़ी सफलता

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

कई जगहों पर भंडारे चल रहे होते हैं, माता को भोग के लिए प्रसाद बनाया जाता है तो व्रत-अनुष्ठान करने वाले सभी लोग उसे भी ग्रहण कर अपने व्रत का पारण करते हैं. व्रत का नवरात्रि के व्रत का पारण करने के लिए कई मान्यताएं प्रचलित है. कुछ लोग नवमी तिथि को व्रत का पारण नहीं करते वह अगले दिन नित्य पूजा-कर्म करने के बाद व्रत का पारण करते हैं. तो वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार कुछ लोग नवमी तिथि को सूर्यास्त के बाद व्रत का पारण करते हैं. यदि आप नवमी तिथि बीत जाने के बाद व्रत का पारण करना चाहते हैं तो 23 अक्टूबर को शाम 05:44 पर नवमी तिथि समाप्त हो रही है तो आप उसके बाद व्रत का पारण कर सकते हैं. Navami , Mahanavami , saraswati , Siddhidatri Devi , 23 October 2023 Horoscope , Maha Navami , Maa Siddhidatri . Siddhidhatri . Siddhidatri mata .

Maha Navami : शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर आज 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रहे हैं. नवरात्रि के अंतिम दिन लोग सभी भक्त और आमजन हवन और कन्या पूजन के बाद नवरात्रि व्रत का समापन करते हैं. जो व्यक्ति पिछले 9 दिनों से नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं वो नवरात्रि की समाप्ति के बाद व्रत का पारण करते हैं. ध्यान देने योग्य बात ये है कि नवरात्रि व्रत का पारण करते समय कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए, अन्यथा आपको व्रत के पुण्य का पूर्ण लाभ नहीं मिलेगा.

सबसे पहले जिन भोज्य पदार्थो्ं, पकवानों का भोग माता को लगाया जाएगा और कन्या पूजन में प्रसाद स्वरूप परोसा जाएगा उसको साफ-सुथरा, पूर्ण शुद्धता के साथ बनाना व रखना चाहिए. उसके बाद अब 9 दिनों का व्रत अनुष्ठान करने वाले सभी व्यक्ति हवन और Kanya pujan के बाद प्रसाद स्वरूप भोग को ग्रहण करके अपने व्रत का पारण करेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार व्रत और उसके पारण में सात्विक आहार को प्रधानता दी गई है. संभव हो तो फलों से व्रत का पारण करना चाहिए अथवा व्रत के पारण के लिए हल्के सुपाच्य अन्न का प्रयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

23 October 2023 Rashifal : मां सिद्धिदात्री की कृपा से इन राशियों के काम होंगे सिद्ध, मिलेगी बड़ी सफलता

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

कई जगहों पर भंडारे चल रहे होते हैं, माता को भोग के लिए प्रसाद बनाया जाता है तो व्रत-अनुष्ठान करने वाले सभी लोग उसे भी ग्रहण कर अपने व्रत का पारण करते हैं. व्रत का नवरात्रि के व्रत का पारण करने के लिए कई मान्यताएं प्रचलित है. कुछ लोग नवमी तिथि को व्रत का पारण नहीं करते वह अगले दिन नित्य पूजा-कर्म करने के बाद व्रत का पारण करते हैं. तो वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार कुछ लोग नवमी तिथि को सूर्यास्त के बाद व्रत का पारण करते हैं. यदि आप नवमी तिथि बीत जाने के बाद व्रत का पारण करना चाहते हैं तो 23 अक्टूबर को शाम 05:44 पर नवमी तिथि समाप्त हो रही है तो आप उसके बाद व्रत का पारण कर सकते हैं. Navami , Mahanavami , saraswati , Siddhidatri Devi , 23 October 2023 Horoscope , Maha Navami , Maa Siddhidatri . Siddhidhatri . Siddhidatri mata .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.