Umrah Yatra 2023: उमराह यात्रा पर जाने से पहले किया गया सम्मानित, देश की तरक्की और शांति के लिए मांगी दुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मुस्लिम समुदाय का पवित्र स्थल मक्का मदीना का काबा यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में मसौढ़ी से उमराह यात्रा को लेकर मक्का मदीना शरीफ जाने को लेकर रवानगी के पूर्व सभी यात्रियों को सम्मानित किया गया. 22 मार्च को मसौढ़ी से जत्था उमराह यात्रा के लिए रवाना होगा. मसौढ़ी समेत विभिन्न प्रखंडों में मुस्लिम समुदाय के लोगों में इन दिनों उमराह यात्रा जाने के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.मस्जिद के इमाम ने उन सभी जायरीनों को उमराह के दौरान किए जाने वाले अरकानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी है और अपने वतन की तरक्की अमन और शांति के लिए दुआ करने की भी अपील की है. मलिकाना मस्जिद के इमाम अब्दुल रहमान कासमी ने कहा कि हज से पहले उमराह का इस्लाम में काफी महत्व है जो लोग अपने जीवन में हज नहीं कर पाते हैं, उन्हें उमराह जरूर करनी चाहिए. उन्होंने जायरीनो को उमराह पर जाने की मुबारकबाद देते हुए जिला राज्य देश की तरक्की अमन और शांति के लिए दुआ करने की भी अपील की है. मौके पर उन्होंने जायरीनो को फूल का माला पहना कर तथा मुबारकबाद देकर रवाना किया, बताया जा रहा है कि मसौढ़ी से उमराह यात्रा के लिए मलिकाना मोहल्ले में उनकी सुविधा के लिए टिकट काटने से लेकर टूर एंड ट्रेवल्स की सुविधा दी गई है.