ग्वालियर स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसला पैसेंजर, आरपीएफ के जवानों ने बचा ली जान - दमोह पैसेंजर ट्रेन हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के 2 जवानों ने प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसे यात्री की जान बचाई. ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पुलिसकर्मी जयदेव और हवलदार ललित कुमार रात में गश्त कर रहे थे. इसी समय नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. 2 मिनट रुकने के बाद जैसे ही गाड़ी चलने लगी, वैसे ही दमोह के यात्री प्रीतम सिंह ने ट्रेन में चढ़ने लगे, मगर उनका बैलेंस बिगड़ गया. प्रीतम फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए. इस बीच अनुज कुमार ने चलती ट्रेन में चढ़कर गाड़ी की चेन खींच दी और हेड कांस्टेबल जयदेव ने उन्हें ट्रेन के नीचे आने से पहले ही प्लेटफार्म पर खींच लिया. इस घटना में पैसेंजर प्रीतम सिंह के पैर और छाती में चोट आई है. आरपीएफ ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.