नेपाल की हिमाकतः नहीं शुरू हो सका लालबकेया तटबंध पर मरम्मती का काम
🎬 Watch Now: Feature Video
नेपाल सरकार के बदले रुख से तटबंध के किनारे बसे हुए भारतीय परिक्षेत्र के बलुआ गुआबारी के स्थानीय लोग परेशान हैं. तटबंध के दूसरी तरफ नेपाली परिक्षेत्र के बंजरहा गांव के लोगों के साथ-साथ नेपाल के सीमा प्रहरी भी अपने तेवर खूब दिखा रहे हैं. जिससे भारतीय परिक्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. इंडो-नेपाल संबंध में आई खटास के बाद दोनों देशों के बीच तटबंधीय इलाके में तनाव लगातार जारी है. लोगों का कहना है कि नेपाल सरकार बारिश के मौसम में बांधों की मरम्मती कार्यों में बेवजह अड़चन डाल रहा है. नेपाल के अधिकारियों के साथ हुए समझौते के अनुसार लालबकेया तटबंध पर मरम्मत का कार्य चल रहा था. लेकिन नेपाल के अधिकारियों ने 500 सौ मीटर की लंबाई के क्षेत्र को अपनी भूमि बताकर काम रुकवा दिया है. समय रहते तटबंधों की मरम्मत नहीं हो पाई तो बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.