Public Review: 'छपाक' से मिला संदेश 'कभी हार नहीं माननी चाहिए' - पब्लिक रिएक्शन छपाक
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: विवादों के बीच दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' शुक्रवार को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दीपिका के जेएनयू विजिट के बाद से 'छपाक' को बॉयकॉट करने की मांग उठी, लेकिन फैंस को इससे कोई असर नहीं पड़ा और दर्शक फिल्म देखने जा पहुंचे. मुंबई और दिल्ली में फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकले दर्शकों से ईटीवी भारत ने जानी उनकी समीक्षा. दर्शकों का कहना था कि फिल्म बेहद ही जरूरी टॉपिक पर बनी है. जिसकी वजह से हर किसी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इसी के साथ फैंस ने दीपिका की एक्टिंग को भी काफी सराहा.