मोतिहारी के पूर्वी फेस्टिवल में कलाकारों ने बांधा समां, शास्त्रीय संगीत से लोगों को किया मंत्रमुग्ध
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में पूर्वी फेस्टिवल का आयोजन किया गया. शुक्रवार को देर रात तक चले फेस्टिवल में लोगों ने शास्त्रीय संगीत का जमकर लुत्फ उठाया. उसके अलावा विभिन्न वाद्ययंत्रों में महारथ रखने वाले कई राज्यों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह कार्यक्रम कला सुधा लंदन के सौजन्य से आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि शास्त्रीय संगीत की परंपरा विलुप्त होती जा रही है. भारतीय संस्कृति से जुड़े इसकी परंपरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है. शास्त्रीय संगीत सुकून और मन को आनंदित करती है. वहीं आयोजन समिति के राजीव चौधरी ने कहा कि जिला को क्लासिकल संगीत से पहली बार रूबरू कराया गया है और आगे भी जिला में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में पंडित प्रेम कुमार मल्लिक ने ध्रुपद गायन से खूब तालिया बटोरी. पंडित देवाशीष चक्रवर्ती ने इंडियन स्लाइड गिटार और दुर्जय भौमिक ने अपने तबला वादन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. तेजस्विनी डी वेरनेकर के शास्त्रीय संगीत और आदित्य दीप के पखावज ने लोगों कै बांध कर रखा.
पढ़ें-Patna News: पटना के होटल में फूड फेस्टिवल, गजल के साथ 65 प्रकार के लजीज जायका का लीजिए आनंद