Vande Bharat Express: ट्रेन में एयर होस्टेस बनीं आकर्षण का केंद्र, ईटीवी भारत के साथ कीजिए वंदे भारत का शानदार सफर - वंदे भारत एक्सप्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2023/640-480-18857270-thumbnail-16x9-vande.jpg)
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर लोगों को बड़ी सौगात दी है. वंदे भारत के इस सफर में ईटीवी भारत संवाददाता भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने खास बातचीत में बताया कि आज बहुत बड़ा दिन है. वर्ल्ड क्लास की अनुभूति हो इसको ध्यान में रखते हुए सारे इंतजाम किए गए हैं. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रेन की कई खूबियां हैं. सेफ्टी से लेकर हर एक चीज खास है. मांग पर हमारी नजर रहेगी और जो कुछ भी आगे करना होगा करेंगे. साथ ही ट्रेन में कर्मी आकर्षण का केंद्र बने. सभी एयर होस्टेस की तरह ड्रेस पहने हुए थे. उन्होंने भी कहा कि हमारे लिए भी वंदे भारत का यह सफर अनोखा और खास है. इसमें सफर करके बहुत अच्छा लग रहा है. इस ट्रेन में पानी तक नहीं घुस सकता है. ऑटोमेटिक लॉक सिस्टम है. इस ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्री खासे उत्साहित दिखे.