Araria News: आप कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, सरकार से की मजदूरी बढ़ाने की मांग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

अररिया: मजदूर दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. हाथों में तिरंगा लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं जुलूस निकाला और सरकार से मांग किया कि सरकार की ओर से जो न्यूनतम मजदूरी तय की गई है उसको बढ़ाया जाए (AAP workers procession demanding increase in wages). क्योंकि महंगाई इतनी हो गई है और उसमें जीना मुश्किल हो रहा है. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि मजदूरों को एक अच्छी मजदूरी दें. आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण ने बताया कि इस रैली से मजदूरों की न्यूनतम वेतन, काम के घंटे को निर्धारित करने, सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और सरकार से सारी सुविधाओं को देने की मांग की है. रैली में दुनिया के मजदूरों एक हो, मजदूर दिवस जिंदाबाद, हमारी मजदूरी तय करो आदि के नारे लगाए जा रहे थे. इस अवसर पर चंद्र भूषण ने कहा कि आज सर्वहारा और वंचितों पर लगातार हमला हो रहा है. महंगाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि नए मजदूर कानून श्रमिकों के हित में नहीं है. जहां हर सुविधा वापस ले ली गई है. इन मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाकर रख दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.