पश्चिम बंगाल में दो भाइयों के शव बरामद, हत्या का आरोप - अंजारुल शेख और मजारुल शेख
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के बहरामपुर के कांठलिया में दो किशोरों के शव बरामद किए गए हैं. यह शव कांठलिया में एक तालाब के पास ही एक जूट के खेत में मिले हैं. मृतकों की पहचान अंजारुल शेख और मजारुल शेख के रूप में की गई है. दोनों मृतक रिश्ते में भाई थे. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि उन दोनों की हत्या की गई है. पुलिस को शुरुआती जांच में यह शक था कि दोनों की हत्या तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए संघर्ष के कारण हुई थी.