Yoga Day : याेग काे नए अंदाज में पेश करती हैं कुरनूल की प्रसन्ना

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 22, 2021, 1:04 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 11:02 PM IST

आज के इस भागदाैड़ के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना हम सभी के लिए बड़ी चुनौती के समान है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि व्यायाम और अच्छी डाइट से बीमारी से बचा जा सकता है. अच्छे स्वास्थ्य की बात करें ताे याेग की उपयाेगिता से इनकार नहीं किया जा सकता है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल जिले की रहने वाली प्रसन्ना बचपन से ही याेग कर रही हैं. छठी कक्षा में ही योग के प्रति रुचि पैदा हुई. उसी वर्ष उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पदक जीते. मात्र 13 मिनट में 100 से अधिक आसन करने के लिए उनकी सराहना की भी गई है. उन्हाेंने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. उनकी खासियत यह है कि वह भरत नाट्यम के कला के रूप में याेग करती हैं. ईटीवी प्लस चैनल( ETV Plus channel) द्वारा आयोजित स्टूडेंट नंबर 1 नामक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से प्रथम स्थान हासिल किया है. वह बच्चों को योग का पाठ भी पढ़ा रही हैं. प्रसन्ना कहती हैं कि योग ( yoga) के अभ्यास से आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. कोरोना जैसी बीमारियों से बचने में याेग कारगर है.
Last Updated : Jun 23, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.