VIDEO : हाजीपुर में बीच चौराहे पर धू-धूकर जली यात्री बस - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर से हाजीपुर होते हुए राजधानी पटना आने वाली एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. जिसमें बस चालक और खलासी (Driver And Khalasi Injured In Fire) गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि हाजीपुर के रामशीषचौक हाजीपुर पटना बस स्टैंड के करीब एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बस से आग के शोले उठने लगे. बस में आग लगते देख मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. लेकिन बस पूरी तरह से जल चुकी थी.