बिहार पुलिस का मानवीय चेहरा, दिव्यांग व्यक्ति की मदद - बिहार की राजधानी
🎬 Watch Now: Feature Video
वैसे तो पुलिस के बारे में आम धारणा अच्छी नहीं होती लेकिन कोरोना महामारी के बीच पुलिस के अच्छे काम भी सामने आ रहे हैं. मंगलवार को ऐसा ही कुछ बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला, जहां एक गरीब दिव्यांग (दृष्टिबाधित) व्यक्ति की पुलिस ने हरसंभव मदद की. बिहार पुलिस के जवान शिव कुमार चौधरी ने एक दृष्टिबाधित व्यक्ति को पटना में सड़क पार करने में मदद की. पुलिसकर्मी ने बताया कि वे लंबे समय से यहां बैठे थे. मैंने उन्हें मेरे पास उपलब्ध भोजन खिलाया और पानी भी पिलाया. फिर उनको सड़क पार करने में मदद की. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग बिहार पुलिस के इस जवान की तारीफ कर रहे हैं.