वन विभाग ने खेत में सीसीटीवी लगाकर मादा तेंदुआ और उसके शावकों को मिलाया - गन्ने के खेत में मादा तेंदुआ और उसके शावक
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्रयंबक तहसील स्थित तलवाड़े इलाके में मौजूद एक गन्ने के खेत में मादा तेंदुआ ने तीन शावकों को जन्म दिया था. वो उनकी देखभाल भी कर रही थी. लेकिन गन्ना कटाई के मौसम में जब बंडू आहेर अपने खेत में गन्ना कटाई का काम करवा रहे थे. तब वहां मजदूरों को तेंदुए के तीन शावकों के बारे में पता चला. उन्होंने इस बात की सूचना तत्काल वन विभाग को दी. वन विभाग ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचना जरूरी समझा. क्योंकि अगर तेंदुआ अपने शावकों को वहां नहीं पाता तो हो संभवत वह किसानों पर हमला भी कर देता. वन विभाग की टीम ने आसपास के इलाके और गन्ने के खेत के पास सीसीटीवी लगाकर तेंदुए की पूरी हरकत पर नजर रखना शुरू किया. जब मादा तेंदुआ अपने बच्चों के पास आई तब उसे और शावकों को सुरक्षित रूप से वन विभाग में रेस्क्यू किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST