लोक सभा में बोलीं सोनिया गांधी- भारत की राजनीति में बढ़ा फेसबुक-ट्विटर का दुरुपयोग, दखल रोकना तत्काल जरूरी
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद के बजट सत्र में कांग्रेस ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता जताई. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने लोक सभा में कहा कि सोशल मीडिया के कारण लोकतंत्र को हैक किए जाने का खतरा है. उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का प्रयोग राजनीतिक नैरेटिव तय करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े संगठनों की ओर से सोशल मीडिया कंपनियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक दलों को बराबर मौके नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वॉल स्ट्रीट जनरल और अल जजीरा जैसे संस्थानों की ओर से प्रसारित कंटेट के कारण माहौल को जहरीला बनाने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ दल और कॉरपोरेट के बीच नेक्सस लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया जायंट्स के बढ़ते दखल को रोकने की तत्काल जरूरत है. बता दें कि सोनिया गांधी यूपी की रायबरेली सीट से निर्वाचित लोक सभा सांसद हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST