लोक सभा में बोले केरल के कांग्रेस सांसद, यमन की जेल में कैद भारतीय को रिहा कराए सरकार - kerala congress mp adv dean kuriakose
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल की इडुक्की लोक सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद एडवोकेट डीन कुरियाकोस (kerala congress mp adv dean kuriakose) ने यमन की जेल में कैद भारतीय को जल्द रिहा कराने की मांग की है. संसद के बजट सत्र में डीन कुरियाकोस ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है. कांग्रेस सांसद कुरियाकोस ने कहा कि विदेश मंत्रालय को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST