ऐसे भी आती है मौत, शादी का न्योता देने जा रहे पिता की झटके में चली गई जान - Coconut tree fell down causes death
🎬 Watch Now: Feature Video
किसी इंसान की मौत कैसे होगी, कब होगी, ये बात कभी कोई नहीं जान सका है. लेकिन ऐसे अस्वाभाविक मौतें सामने आई हैं, जिनके बारे में सुनकर शरीर में अजीब सी सिहरन महसूस होती है. एक ऐसी ही दुघर्टना आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में (accident in west godavari in andhra pradesh) हुई. एक पिता अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में नारियल का पेड़ अचानक टूटकर उन पर गिरा और घटनास्थल पर ही उनकी मौत (coconut tree fell down on a man in west godavari) हो गई. मृतक की पहचान पेड्डीरेड्डी वेंकटेश्वर राव (53) के रूप में हुई है. 14 अप्रैल को उनके बेटे की शादी है. इसलिए वह अपने बड़े भाई के बेटे के साथ दोपहिया से रिश्तेदारों को न्यौता देने जा रहे थे. वेंकटेश्वर के भतीजा बाइक चला रहा था और वह पिछली सीट पर बैठे थे. जैसे ही बाइक ओएनजीसी रिंग के पास पहुंची, एक नारियल का पेड़ अचानक टूट गया और वेंकटेश्वर पर गिरा. वेंकटेश्वर बाईक से गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर लाश को अस्पताल भेजने की व्यवस्था करायी. इधर, वेंकटेश्वर की मौत से परिवार में मातम छा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST