ट्रांसफर होने पर शिक्षक से लिपटकर रोने लगे विद्यार्थी, देखें इमोशनल VIDEO - Transfer of teacher Shivendra Singh Baghel
🎬 Watch Now: Feature Video
चंदौली: हर किसी व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के बाद अगर ईश्वर के बराबर किसी का स्थान है, तो वो गुरु या शिक्षक का है. शायद यही वजह है कि छात्र का अपने शिक्षक के प्रति एक विशेष लगाव के साथ ही दोनों के बीच अटूट प्रेम होता है. कुछ ऐसा ही नजारा चंदौली में देखने को मिला, जहां कंपोजिट विद्यालय रतिगढ़ चकिया में कार्यरत शिक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल का ट्रांसफर बच्चों की आंखों में आंसू ले आया. जी हां, अपने प्रिय शिक्षक को जाता देख विद्यार्थी गले लगकर फफककर रोने लगे. यह नजारा जिसने भी देखा, इमोशनल हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST